बरसात के दिन में तकिये में जा घुसा सांप लड़की ने कैसे बचायी अपनी जान, देखे वीडियो

बरसात के दिन में तकिये में जा घुसा सांप लड़की ने कैसे बचायी अपनी जान, देखे वीडियो

बारिश के शुरू होते ही जगह-जगह सांप निकलने की घटनाएं सामने आने लगती हैं।हाल ही में एक घर में एक ऐसी घटना हुई जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल हुआ यह की एक महिला अपने कमरे की साफ सफाई कर रही थी तभी उसने अपने सोने वाले तकिया में कुछ हलचल होते हुए पाया.महिला को शक हुआ की ये सांप है तो उसने तुरंत स्नेक कैचर सुयश को बुलाया ताकि वह इस सांप को तकिए से निकालकर इसको किसी जंगल में छोड़ दे.

तकिए में सांप देख लोगो की आंखे फटी

वीडियो में देख सकते है स्नेक कैचर सुजय अब उस घर पर पहुंच गए है.वह घर में जाते है महिला हाथ में झाड़ू लिए खड़ी थी उसने सुजय को बताया की वह साफ कर रही थी तभी तकिया को हिलता डुलता देख उसे शक हुआ यह वह तकिया है जिसमे उसे जानवर होने का शक है. बेड के पास एक खिड़की खुला हुआ है जिससे जानवर के अंदर आने की बात कहकर सुजय एक एक तकिए को चेक करने लगते है.अंत में एक पीले रंग के तकिए में वो जानवर दिख जाता है.उसे सुजय अपने औजार से टच करते है तो वह जानवर बाहर आकर फन फैलाकर डंसने की कोशिश करने लगता है.सुजय बताते है की ये जानवर इंडियन स्पेक्टिकल कोबरा है.उन्होंने बताया की इससे पहले ऐसा नजारा वो कभी नहीं देखे जिसमे एक जानवर तकिए में मिला हो.वो वीडियो के माध्यम से लोगो को हमेशा सतर्क और चौकन्ना रहने की बात करते है.वो बताते है की हमने यहां चूहा को भी देखा इसे ही खाने जानवर घर में आया होगा.वो जानवर पकड़े जाने पर गुस्से में लग रहा है और उसके तेज फुफकार इस बात का सबूत दे रहे है.सुजय बोलते है की अगर सांप काट ले तो आप तुरंत अस्पताल जाए कोई झाड़ फूंक में न पड़े.अब सुजय जानवर को पकड़कर एक जंगल में जाकर उसको रिलीज कर देते है.उन्होंने अंत में कहा जो मजा जानवर को रिलीज करने में है वो जानवर को पकड़ने में नही.

देखे और हॉट वीडियो  

आपको बता दे इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है और 57 हजार से ज्यादा लाइक इस वीडियो पर आ चुका है.कमेंट में लोग सुजय की हिम्मत की दाद दे रहे है.तो सुजय के रेस्क्यू करने के तरीके को शानदार बता रहे है.आपको बताते चले यह वीडियो सुजय ने अपने यूट्यूब चैनल @sujay snake saver से शेयर किया है.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *