चीता कर रहा था शुतुरमुर्ग का शिकार तभी एक झुण्ड ने कर दिया हमला, देखे वीडियो

चीता कर रहा था शुतुरमुर्ग का शिकार तभी एक झुण्ड ने कर दिया हमला, देखे वीडियो

चीता दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर है.चिता 100 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से दौड़ सकता है.वही शुतुरमुर्ग एक ऐसा पक्षी जो उड़ तो नही सकता लेकिन दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला पक्षी जरूर है जो 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है.जरा सोचिए अगर ये दोनो जानवर आपस में भिड़ेंगे तो क्या होगा किसकी जीत होगी या कौन घुटने टेकेगा.ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे दो शुतुरमुर्ग और चीता के बीच संघर्ष को दिखाया गया है.

तीनो चीता ने मिलकर किया शुतुरमुर्ग का शिकार

वायरल वीडियो में आप देख सकते है की तीन चिता एक जंगल में एक साथ घूमते नजर आ रहे है.वीडियो में दिखने वाले ये तीनो चीता एक दूसरे के भाई है.तभी उनकी नजर दो शुतुरमुर्ग पर पड़ती है दरअसल दोनो शुतुरमुर्ग नर और मादा है और ये जंगल का साथ में विचरण करने के लिए निकले है.तीनो चिता में एक चिता बहुत ही दबे पांव से धीरे धीरे उन शुतुरमुर्ग के पास जाता है ताकि कोई आवाज न हो.शुतुरमुर्ग को पता ही नही है की कोई उनका शिकार करने पीछे से आ रहा है.अचानक तभी मादा शुतुरमुर्ग की नजर उस चीते पर पड़ती है तो वह भागने लगती है और उसके पीछे वो नर शुतुरमुर्ग भी भागने लगते है. अब तीनो चिता मिलकर उनके पीछे लग जाते है.नर शुतुरमुर्ग बहुत तेजी से भाग रहा होता है आलम यह था की वो इतना तेज था की उससे कई आगे मादा शुतुरमुर्ग भाग रही थी वो उसको पार कर अब आगे की ओर बढ़ जाता है.पर चिता अपनी तेज रफ्तार से नर शुतुरमुर्ग को तो नही लेकिन मादा शुतुरमुर्ग को पकड़ लिया और उस पर तीनो ने एक साथ हमला बोल दिया.मादा शुतुरमुर्ग उन तीनो चिताओं को थोड़ी देर टक्कर देती नजर आती है अपने पैरो का इस्तेमाल कर उनको घायल करने की कोशिश भी करती है.पर तीनो चिता ने उसका गर्दन पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और उसके गर्दन को अपने पंजों से दबा दिया.जिससे उसके मौके पर ही मौत हो गई.आपको बता दे इस वीडियो को अब तक 8 लाख 21 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है और 1 लाख से ज्यादा लाइक इस वीडियो पर आ चुका है.आप इसका पूरा वीडियो यूट्यूब पर ‘Africa Wild Animals’ नामक चैनल पर देख सकते है.

देखे और भी हॉट वीडियो  

नोट-प्रत्येक फोटो प्रतिकात्मक है (फोटो स्रोत:गूगल)

डिस्क्लेमर- यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है।HaHa India अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *