मुर्गी पालन में घुसा भारत का सबसे जहरीला सांप, किया बहुत से मुर्गियों का काम तमाम, देखे वीडियो

मुर्गी पालन में घुसा भारत का सबसे जहरीला सांप, किया बहुत से मुर्गियों का काम तमाम, देखे वीडियो

जौनपुर में मानसून के मौसम में सांप निकलने की खबरे व देखने को मिलने लगी है. जौनपुर के एक गांव में एक सांप मुर्गियों के पोलेट्री फार्म में घुस गया. मुर्गी पालन के संचालक ने सांप को देखते ही तुरंत सांप रेस्क्यू के प्रमुख मुरलीवाले जी को सूचित किया. मौके मुरलीवाले जी वहा पहुंचकर उस खतरनाक सांप को मुर्गियों के गड़ से बाहर निकाला.

सांप ने किया मुर्गी का काम तमाम

मौके पर रात के अंधेरे में पहुंचे मुरलीवाले सांप को निकालने जब पोलेट्री फार्म के अंदर जाते है तो वहा हजारों मुर्गियां थी. मुरलीवाले जी अंदर आकर उस सांप को पकड़ते है.पकड़े गए सर्प के बारे में उन्होंने बताया की ये जानवर कॉमन करैत के नाम से भारत में जाना जाता है.यह इंडियन स्पेक्टिकल्ड कोबरा से 4 गुना अधिक जहरीला होता है. इनका प्रमुख भोजन चूहा,छिपकली अन्य छोटे जीव या अंडे को खाता है. स्नेक कैचर उस जानवर के हाथ में लेकर उसके मुंह को अपने हाथ से उसको दबा देते है ताकि वो जानवर उनको पलट के काट न सके. लेकिन मुरलीवाले जी आम लोगो को जानवर न पकड़ने की सलाह देते है और कहते है की यह एक्सपर्ट का काम है. वहा जानवर को देखने के लिए रात में भीड़ जमा हो गई और जानवर का उन्होंने अपने मोबाइल द्वारा वीडियो रिकॉर्ड किया. मुरलीवाले उस जानवर को पकड़कर एक बैग में डाल उसे उसके स्थान पर छोड़ने के लिए वहा से निकल जाते है.
आपको बता दे इस वीडियो को अब तक 60 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है और कई हजार से ज्यादा लाइक आ चुके है.कमेंट में मुरलीवाले जी की तारीफ करते हुए एक यूजर कहता है की धन्य है वो माता जिसने ऐसे पुत्र को जन्म दिया. तो कोई मुरलीवाले जी को दीर्घायु होने का आशीर्वाद देता है.आपको बताते चले यह वीडियो मुरलीवाले जी ने अपने यूट्यूब चैनल ‘Murliwale Hausla’ से शेयर किया है.

देखे और हॉट वीडियो  

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *