शेर ने किया हाथी पर जानलेवा हमला फिर हाथी ने दिया मुँह तोड़ जबाब, देखे वीडियो
सोशल मीडिया पर वाइल्ड एनिमल से जुड़े वीडियो आए दिन लोगो के बीच चर्चा का विषय बना रहता है. दोस्तो जंगल का राजा यानी शेर को दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है और इसके शिकार से कई जंगली प्राणी भी इनसे दूर रहते है. लेकिन हाल ही में एक जंगल में ऐसा वाक्या हुआ जो एक बार फिर लोगो के लिए टॉपिक बन गया. जंगल में शूट किया यह वीडियो लोगो के बीच काफी वायरल हो रहा है जिसमे एक शेर को एक हाथी ने पलट दिया.
शेर समझ रहा थी खुद को बलवान तभी हाथी ने दिखाई उसको असली औकात
वीडियो में देख सकते है की एक हाथी कही दूर से चलते हुए आता है. तभी वहा अचानक एक शेरनी ने आकर उस पर धावा बोल दिया. हाथी इस अचानक हुए हमले से सहम गया वो थोड़ा पीछे के ओर धकेला गया. शेरनी ने उस हाथी को कमजोर समझकर उसके पीठ पर छलांग लगा दी. शेरनी उसके पीठ पर उल्टा चढ़कर उस हाथी के कान को अपने मुंह से चबाने लगी. हाथी इस दर्द को सह नहीं पता है और जोर जोर से हिलने लगता है.शेरनी का बैलेंस बिगड़ता है वह नीचे की ओर आ जाती है. हाथी अभी अपने कान के दर्द को समाहल ही रहा था. तभी फिर से उस शेरनी ने हाथी पर दोबारा हल्ला बोल दिया और हाथी के आंख के पास हमला कर दिया. शेरनी ने उसके आंख के पास के खाल को अपने जबड़ों में दबा लेती है.तभी हाथी दर्द के मारे जोर जोर से चिंगड़ना शुरू कर देता है और गुस्से में आकर इस बार हाथी अपनी ताकत से शेरनी को बहुत दूर तक नीचे की ओर पटक देता है. शेरनी हाथी का ये गुस्सैल रूप देखकर वहा से भाग खड़ी होती है. वहा घूमने आए कुछ लोग इस सारे वाकया को अपने कैमरों में रिकॉर्ड कर लेते है.
वायरल हुए वीडियो पर शेर ने दिए अपने प्रतिक्रिया
वीडियो को देखने के बाद एक यूजर कहता है की शेरनी को अच्छा सबक सिखाया हाथी ने तो एक अन्य यूजर ने मजाकिया लहजे में कहा हाथी से बेचारी शेरनी अकेले कहा लड़ने चली थी उसे साथ में अपने पति शेर को लाना चाहिए था. तो कुछ ने कहा यह वीडियो देखकर तो उनको मजा आ गया. आपकी जानकारी के लिए बता दे यह वीडियो @afaf66551 नाम अकाउंट द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है।
— Life and nature (@afaf66551) June 24, 2021
देखे और भी हॉट वीडियो
नोट-प्रत्येक फोटो प्रतिकात्मक है (फोटो स्रोत:गूगल)
डिस्क्लेमर- यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है।HaHa India अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है।