गांव के पुराने कुवे में पानी कम होने पर निकले 11 सांप पानी पीना हुआ दुस्वार
जहरीले सांप शुरुआत से ही इंसानों के लिए काफी घातक रहे हैं. बरसात के दिनो मे सांपो के निकलने की खबरे मिलती रहती है. दोस्तो आपने सोशल मीडिया पर बहुत से सांपो वाले वीडियो देखे होंगे.लेकिन हाल ही में चौंदली जिले से एक वीडियो निकलकर आ रहा है जिसमे चंदौली गांव के एक छेत्र के एक कुएं में खतरनाक सांपो को देखा गया.जिसे देख स्थानीय निवासी काफी सकते में आ गए है उन्होंने तुरंत सांप को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम की मदद ली.
कुएं को सांपो न बनाया अपना बसेरा
सांप को निकालने के लिए वहा फेमस स्नेक सेवर मुरलीवाले हौसला जी अपनी टीम के साथ पहुंचे. वह कुएं के पास जाते है तो उन्हे ऊपर ही दो सांपो का जोड़ा दिखाई देता है.वो उनको बाहर निकालने के लिए एक बड़े से डंडे की मदद से बाहर निकालते है.सर्प का जोड़ा जब बाहर आ जाता है तब मुरलीवाले बताते है की ये दोनो इंडियन स्पेक्टकल कोबरा है दोनो जोड़ा नर और मादा है.अब वो दोनो जोड़े सर्प को एक बैग में भर देते है.फिर वो कुएं में से एक के बाद तीन सांपो को बाहर निकालते है. एक सर्प को बाहर निकालने के लिए कुएं में स्थानीय लोगो के देसी जुगाड से पानी भरा जाता है ताकि वो सर्प ऊपर की ओर आ सके. अंत में वो भी मुरलीवाले के पकड़ में आ गया. उनमें से एक सांप जिसे मुरलीवाले बताते है की ये सर्प का नाम इंडियन वुल्फ स्नेक है ये जहरीला नही होता है पर काटता बहुत जोरो से है. तभी उसी सांप से मुरलीवाले गांव वाले के सामने अपने हाथ को कटवाकर दिखाते है ताकि कोई भ्रम न रहे. मुरलीवाले के हाथ में उस वुल्फ स्नेक की बाइट से खून आने लगा है. अब सभी सांप को मुरलीवाले एक बैग में बंद कर उन्हे उनके सही जगह पर पहुंचाने के लिए निकल जाते है.
वीडियो देख यूजर बोले मुरलीवाले जैसा कोई नही
यह वीडियो मुरलीवाले ने अपने यूट्यूब चैनल Murliwale Hausla से शेयर किया है. आपको बता दे इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.कमेंट में एक यूजर बोल रहा है मुरलीवाले के जानवरो को बचाने का स्टाइल काफी शानदार है.तो एक अन्य यूजर ने कहा मुरलीवाले जैसा कोई नही.तो कुछ लोग तो इन्हे रियल हीरो कहकर संबोधित कर रहे है.