किसान के खेत में मिला डेढ़ कुंटल का अजगर पकड़ने में दो शख्स के साथ हुआ कांड
दोस्तों अगर हम आपसे पूछे की पेड़ो पर लटककर रहने वाला सबसे बड़ा सांप कौन है तो उसका जवाब आप बिलकुल अजगर ही देंगे.जो की बिल्कुल सही भी है,ये ऐसा गैर विशेला सांप अपना शिकार जंतुओं को निगल कर करता है. हॉल ही में जौनपुर जिले से सटे एक गांव के खेत में बड़ा सा अजगर देखने को मिला.अजगर देखने के बाद खेत में काम कर रहे लोग के तो होश ही उड़ गए.सांप को बाहर निकालने के लिए तुरंत रेस्क्यू टीम को संपर्क किया गया.
अजगर ने निगला बड़ा जीव फिर मुरलीवाले ने कुछ किया ऐसा
वीडियो में देख सकते है की मुरलीवाले उस स्थान पर आ चुके है वह तुरंत उस खेत की ओर जाते है.अजगर को देखने के लिए वहा भारी मात्रा में भीड़ जुट चुकी है,मुरलीवाले बताते है की ये अजगर इंडियन रॉक पायथन है. उसका पेट फूला हुआ लग रहा है शायद उसने किसी जानवर को निगल लिया है. उस अजगर को मुरलीवाले उसका पूछ पकड़कर खींचकर उसे बीच में ले आते है. वो बताते है ये ऐसा जानवर है इसकी पाचन शक्ति गजब की है ये किसी भी निगले जानवर को आराम से पचा लेता है. वैसे ये ज्यादातर इनका खाना खरगोश,बिल्ली,कुत्ता और सियार होते है.ये इतना भारी अजगर है की इसे उठाने के लिए दो तीन लोगो की मदद लगी किसी तरह इसे एक बोरा में बंद किया गया.
विडियो देख यूजर्स बोले ये अजगर है या अनोकोंदा
यह वीडियो यूट्यूब पर मुरलीवाले ने अपने यूट्यूब चैनल Murliwale हौसला से शेयर किया गया है.इस वीडियो को अब तक 6.8 मिलियन लोग देख चुके हैं और करीब 1 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे है. कमेंट में एक यूजर कह रहा है की ये अजगर है या अनोकोंडा.तो एक अन्य यूजर ने कहा अजगर सांपो का बाप है.तो वही कुछ लोग मुरलीवाले का हर बार की तरह तारीफ कर रहे है.