पुलिस स्टेशन के शिव मंदिर में दिखा वर्षो पुराना काला नाग मगर कांड होते होते रह गया
दोस्तो इस बारिश के सीजन में सांप के निकलने की खबर लगभग हर जगह से आ रही है.ऐसी एक घटना गाजियाबाद के थाना टील मोड़ के पीछे एक मंदिर में देखने को मिली.जहा एक नाग मंदिर में आ गया है,सांप को निकलने के लिए थाना के अधिकारी ने रेस्क्यू टीम की मदद ली ताकि किसी को भी कोई हानि न हो. बताया जा रहा है की ये सांप कई दिनों से इसी तरह मंदिर के चक्कर लगा रहा है.
जहरीला सांप को आया गुस्सा फिर कैसे किया रेस्क्यू देखे वीडियो
वीडियो में देख सकते है की स्नेक कैचर पुलिस वालो के साथ उस स्थान पर जाते है जहा सांप को देखा गया है. वह पानी डालकर सांप को निकालना चाहते है पर सांप है की वो मंदिर में आकर छुपने लगा है. वीडियो में देख सकते है की सांप शिवलिंग के बगल वाले एक होल में छिपा हुआ है. स्नेक कैचर उसे एक डंडे की सहायता से बाहर की ओर धकेलता है.सांप बाहर की ओर आकर भागने लगता है लेकिन स्नेक कैचर तुरंत बाहर आकर सांप को आकर पकड़ लेता है. वह सर्प दिखने में एकदम काला है वो कोबरा सर्प है. वहा खड़े कुछ पुलिस के लोग इस घटना को अपने मोबाइल फोन के कैमरों में रिकॉड कर रहे है. थोड़ी देर सांप को सबको दिखाने के बाद स्नेक कैचर उस सांप को एक बोरी में बंद कर देता है.
वीडियो देख यूजर्स बोले सांप है शिव का भक्त
शिवलिंग के पास मिलने से सर्प को कुछ लोग शिव जी का भक्त बता रहे है.आपको बता दे यह वीडियो यूट्यूब पर अब तक कई हजार लोग देख चुके है.वैसे यह वीडियो अभी कुछ देर पहले ही यूट्यूब पर अपलोड की गई है.यह वीडियो यूट्यूब पर Snake Guru Sunil नामक एक अकाउंट से शेयर किया गया है.