कैमरे में कैद हुआ सांप से खिलवाड़ करने का नतीजा ये देख खौफ गया गांव…

कैमरे में कैद हुआ सांप से खिलवाड़ करने का नतीजा ये देख खौफ गया गांव…

भारत वर्ष में रहने वाले लोग प्राचीन संस्कृतियों और प्राचीन ग्रंथों पर आधारित बातों पर विश्वास करते हैं, प्राचीन ग्रंथों के अनुसार हमारे देश में नाग पूजा का विशेष महत्व है, नाग पंचमी के दिन लोग नाग को दूध और लावा चढ़ाते हैं क्योंकि इन लोगों का मानना है कि नाग दूध पीता है और इस दिन इनको दूध पिलाने से हमारी सारी मनोकामनाएं पूरी होंगी,और इन्हीं भ्रांतियों की वजह से आज के समय में भी लोगों को काफी बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है, गांव और कस्बों में देखा जाए तो अभी पी लो नाग पंचमी के दिन नाग की पूजा करते हैं और नाग को दूध और लावा चढ़ाते हैं।

20 साल पुराना सांप
जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि गांव में मौके पर रेस्क्यू के लिए बुलाया गया मुरली वाले हौसला को और मुरली वाले अपनी रेस्क्यू टीम के साथ वहां पहुंच चुके हैं, तो आइए दिखाते हैं आपको वीडियो यह बात है जौनपुर जिले के पास ही स्थित एक गांव की,जहां एक घर में 20 साल पुराना सांप होने का संदेह जताया गया, मुरलीवाले को उस जगह पर ले जाया गया और उन्होंने वहां जाकर के उस सांप को रेस्क्यू किया तो उन्होंने पाया कि,यह तो बहुत रेयर केस में दिखने वाला बिग साइज कोबरा है, जिसको एलबिनो कोबरा बोलते हैं इसका कलर सफेद होता है और यह काफी गुस्सैल और काफी डेंजरस होता है, मुरली वाले ने इसकी उम्र 25 से 30 साल बताई उन्होंने कहा कि यह काफी पुराना कोबरा है और यह काफी सालों से यहां पर रह रहा था। उन्होंने उसे एक डिब्बे में पैक किया और उसे ले जाकर दूर जंगल में रिलीज कर दिया।

 

लोगों ने मुरली वाले को हिम्मत की मिसाल बोला
बता दें कि यह वीडियो “Murliwale Hausla” यूट्यूब अकाउंट से शेयर किया गया है अब तक इस पर 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, और 121k लाइक्स आ चुके हैं। कमेंट बॉक्स में लोगों ने इनके इस कार्य की काफी प्रशंसा की, कुछ लोगों ग्रेट जॉब बोला, कुछ ने इनकी भगवान से लंबी उम्र की प्रार्थना की,किसी ने कहा इनका सांपों का पकड़ने का तरीका काफी अलग है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *