किचन में छुप के बैठा था सांप महिला के अनदेखे में हुआ कांड खाना पकाना दुस्वार

किचन में छुप के बैठा था सांप महिला के अनदेखे में हुआ कांड खाना पकाना दुस्वार

बरसात के दिनों में सांप का निकलना तो आम बात है लेकिन यह आम बात किसी आम इंसान के लिए घातक सिद्ध हो सकता है, और अगर किसी को यह सांप काट ले किसी भी नस्ल का किसी भी जाति का हो चाहे वो नॉनवेनम हो या फिर वेनम हो दोनों ही अगर काट ले तो उन्हें तुरंत हॉस्पिटल जाना चाहिए ना कि झाड़ फूंक और तंत्र-मंत्र के पास, सांप एक ऐसा जीव है जो जमीन पर रेंग रहे छोटे कीड़ों मकोड़ों को और खेतों में चूहों को खाकर जीवित रहते हैं।

आलमारी पर छिपकर बैठा था सांप
जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि सरपमित्र अकाश जाधव भिंगा शहर अहमदनगर महाराष्ट्र के उस घर में अपनी रेस्क्यू टीम के साथ पहुंच चुके हैं, जहां सांप को लोगों ने देखा है, उस स्थान पर पहुंचकर उन्होंने यह देखा कि,एक धामिन सांप एक अलमारी पर रखे स्टील के बर्तन स्टैंड पर बैठा है,उन्होंने वहां से सांप को रेस्क्यू किया और उसे बाहर लेकर आए, उन्होंने लोगों को बताया कि नॉनवेनम है,इसे रैट स्नेक और हिंदी में धामिन भी बोलते हैं यह सिर्फ चूहों को खाता है, लेकिन इसमें वेनम नहीं पाया जाता है,लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि अगर यह आपके हाथ में काट ले तो आप इलाज ना कराएं, आपको इलाज कराना होगा क्योंकि काटने के बाद इनके दांत जो हैं, कभी कभी टूट जाते हैं और उस जगह पर रह जाते हैं और अगर वह रह गए तो हो सकता है, उस जगह ज़ख्म हो जाए और कभी इंफेक्शन हो जाए और वह हाथ पूरी तरह से खराब हो सकता है।इसलिए जरूर से हॉस्पिटल जाना चाहिए।

बता दें कि यह वीडियो Sarpmitra Akash Jadhavनामक यूट्यूब अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो पर 21k से ऊपर व्यूज और लाइक्स हो चुके हैं। लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *