सांप को आग में जला कर मजे ले रहे थे लड़के तभी सांपो ने बदला अपना रूप…

सांप को आग में जला कर मजे ले रहे थे लड़के तभी सांपो ने बदला अपना रूप…

दोस्तो सांप का नाम आते ही हर इंसान खौफ खाने लगता है, लेकिन सच्चाई तो ये है कि हर सरीसृप विषैला नहीं होता है. वैसे तो दुनिया में सांपो के लेकर कई अंधविश्वास है. जैसे की सांप दूध पीते है या बिन पर नाचते है अगर घर के आगे नामक या तेल छिड़क दो तो सांप नही आते है ये कुछ ऐसे भ्रामक सवाल है जो हर कोई इंसान अपनी लाइफमें करता ही करता है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे सांप पकड़ने वाले रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने सांपो पर एक परिक्षण किया की क्या सांप तेल के घेरों को पार करता है इस बात की सच्चाई जानने के लिए आइए वीडियो को देखते है.

सांपो को नवरत्न तेल के घेरे में छोड़ा फिर हुआ कुछ ऐसा

वीडियो में देख सकते है की रेस्क्यू टीम के सदस्य जंगल में है उन्होंने अपने द्वारा पकड़े सांप को यहां रिलीज करने के लिए लाय है. लेकिन उन्होंने पहले तेल के घेरों को सांप पार करते है की नही ये देखने के लिए उन्होंने सबसे पहले एक सांप को बैग से निकाला और उसके चारो तरफ एक डिब्बा नवरत्न तेल से गोल घेरा बना दिया.उसके बाद दो और सांप को उसके घेरे में रख दिया. रेस्क्यू टीम ने एक घेरे के एक हिस्से को हटा दिया था ताकि वो देखना चाहते थे की सांप कहा से जाता है.काफी इंतजार तक कोई भी सांप उस घेरे से नही निकला.लेकिन थोड़ी देर दाद एक सांप उस तेल के घेरे के ऊपर से जाता दिखा फिर अगले ही पल दूसरा सांप भी उस तेल के सिरकल के उपर से बाहर आता है लेकिन आखरी बचा सांप सर्किल के उस हिस्से से आता है जहा तेल वाला भाग नही था इस चीज को और अच्छे तरीके से पुख्ता करने लिए उन्होंने धामिन सांप को बाहर निकाला जो बिना वक्त गवाए सर्किल के ऊपर से ही चली गए. इतने से ही पता चल गया था तेल के डर से सांप के न आने की बात झुटी है.

वीडियो देख यूजर्स बोले जानकारी देने के लिए धन्यवाद

आपको बता दे यह वीडियो यूट्यूब पर Guddu Maurya SarpMitra नामक एक अकाउंट से शेयर किया गया है.इस वीडियो को अब तक 1.3 मिलियन लोग देख चुके है और 17 हजार लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे है.कमेंट में यूजर रेस्क्यू टीम का धन्यवाद करते नजर आ रहे है की उन्होंने हमारा ये भ्रम दूर किया.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *