एक गरीब परिवार के घर में निकला काला नाग ये देख महिला की हलफ में निकली जान
वर्षा का मौसम शुरू होते ही विषैले जीव जंतु बिल से बाहर निकल कर घरों में घुसने लगे हैं. ऐसा ही एक घटना गोरखपुर में देखने को मिला जहा एक काला नाग गांव के एक घर में घुस गया घर में जब सांप घुसा तो ज्यादा लोग मौजूद नही थे सिर्फ महिलाएं घर में थी जिन्होंने सांप देखने के बाद अपने आस पड़ोस के लोगो को बताया. पड़ोसियों ने सांप को घर से निकालने के लिए सर्पमित्रा की टीम की मदद ली.
लकड़ी में छिपा था काला नाग निकाला तो हुआ कुछ ऐसा
वीडियो में देख सकते है की सर्पमित्र की टीम उस घर में आ गई. हैरानी वाली बात यह है की वो सांप घर के छत पर है, वो छत पर रखी लकड़ियों के बीच में छिपा हुआ है. स्नेक कैचर की टीम लकड़ियों और उस पर रखे सभी कूड़े कबाड़ को हटाती है तो वह सांप दिख जाता है स्नेक कैचर उसको पूछ की सहायता से पकड़कर बाहर की ओर खींचते है वह सांप काफी गुस्से में फूंकार भरता है. सांप को देखने के लिए आस पास के लोग अपने छतो पर एकत्र हो गए. स्नेक कैचर अपने औजार की सहायता से उस गुस्साए सांप को नीचे आंगन में लाता है और कहता है की ये सांप इंडियन स्पेक्टिकल कोबरा है यह खाना ढूंढने के लिए इस घर में प्रवेश किया.इनका मुख्य चूहा,छिपकली एवम अन्य छोटे छोटे जीव होते है. वीडियो में आप देख सकते है की वहा मौजूद लोग इस सांप का वीडियो अपने मोबाइल में रिकार्ड कर रहे है. स्नेक कैचर उसे एक डिब्बे में बंद कर देते है.
आपको बतादे यह वीडियो यूट्यूब पर Mohit Kashyap SarpMitra के अकाउंट से शेयर किया गया है.इस वीडियो को अपलोड हुए अभी कुछ ही घंटे हुए है लेकिन हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके है. लोग वीडियो देखकर स्नेक कैचर की तारीफ कर रहे है.