नाग नागिन के मिलन के दौरान शख्स ने किया बड़ी गलती भुगतना पुरे गांव को पड़ा…
दोस्तो उड़ीसा राज्य में इन दिनों बारिश हो रही है जिस वजह से वहा के शहरों के घरों में सांप निकलने की खबरे लगातार सुनने को मिल रही है.हाल ही में उड़ीसा के ही भद्रक शहर के एक घर में आधी रात दो धामिन सांप निकलने से हड़कंप मच गया.ये सांप इतना बड़ा था की देखते ही लोग इनसे दूर भागने लगे,उन्होंने सांप घुस जाने की सूचना तुरंत स्नेक रेस्क्यू टीम को दी तब तक उनके आस पड़ोस के लोग भी शोर शराबे के कारण उठ चुके थे.
दो बड़े धामिन सांप स्नेक कैचर के पैर में लिपटे फिर कुछ हुआ ऐसा
वीडियो में देख सकते है की स्नेक कैचर आरिफ उनके घर आधी रात को आ चुके है. वो जैसे ही रूम के अंदर जाने वाले ही होते है एक सर्प दरवाजे पर ही बैठा होता है वह जैसे ही आरिफ को अपने पास आते देखता है वह तुरंत बेड के नीचे चला जाता है, जहां दूसरा सांप भी मौजूद था.आरिफ उन सांपो को हाथो से ही पकड़कर बाहर खींच लेते है आरिफ के दोनो हाथो में एक एक सांप होता है. ये दोनो सर्प दिखने में काफी बड़े लग रहे है. वो सांप को आंगन में लाते है सभी लोग रात के वक्त अपनी नींद को तोड़कर सांप को देख रहे है.वह दोनो सांप आरिफ के पैर में लपेटे जा रहे है.
सांप के बारे में जानकारी
आरिफ सांप के बारे में जानकारी देते है और बताते है की यह सर्प रैट स्नेक के नाम से जाना जाता है यह नाम उसे इसलिए दिया गया क्योंकि सबसे ज्यादा चूहा यही सांप खाता है. इसे कई जगह लोग धामिन के नाम से भी जानते है.यह सांप बाकी सांपो की तरह जहरीला नही होता. इतनी सारी बाते बताकर आरिफ उस सर्पो को बाहर लाकर एक बैग में बंद कर देते है.
इस वीडियो को आरिफ ने अपने यूट्यूब चैनल MIRZA MD ARIF अकाउंट से शेयर किया गया है.इस विडियो को अब तक 51लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई हजार लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.