जंगल में रेस्क्यू कर रहे शख्स का पैर पड़ गया विशाल किंग कोबरा पर कहानी हुई ख़तम
दुनिया में सांपो की अनेक प्रजातियां है. जिनमे से कुछ बेहद खतरनाक होते है.उन्ही सांपो में से एक होता है किंग कोबरा जिन्हे संसार का सबसे बड़ा सांप कहा जाता है. इसका विष किसी को भी मार देने में सक्षम होता है.इतनी बाते ही से ही पता चलता है की ये सांप कितना खतरनाक है. हाल ही में यह सांप छत्तीसगढ़ के गांव में एक कच्चे घर में निकल जाने से घरवाले समेत पूरा गांव दहशत में आ गए.सांप के निकलने की सूचना तुरंत फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को दी गई.
विशाल किंग कोबरा को निकालने में छूटे पसीने
जब रेस्क्यू टीम वहा पहुंची तो वो सर्प घर के बाहर रखे बड़े से बॉस के नीचे छिपा हुआ था.लकड़ियों को हटाया गया और सांप को निकाला गया. किंग कोबरा इतना लंबा था की उसे दो तीन आदमियों ने मिलकर पकड़ा.यह करीब 15 से 17 फिट तक लंबा सर्प है इसकी माप से ही आप अंदाज लगा सकते है की यह वास्तव दिखने में कितना विशाल होगा. सांप को देखने के लिए वहा के स्थानीय निवासियों की भीड़ इकट्ठा हो गई. रेस्क्यू टीम ने बिना वक्त गवाए उस किंग कोबरा को एक बैग में पैक किया और सांप को रिलीज करने के लिए गाड़ियों से जंगल की ओर निकल पड़े. जंगल में जब रेस्क्यू टीम उस सर्प को रिलीज कर रही थी वह सांप बड़ा सा फन लिए खड़ा हो गया जैसे वो आक्रमक करने के मूड में आ चुका था,पर कुछ देर ऐसे रहने के बाद वह खुद ही जंगल के अंदर की ओर चला गया.
आपको बता दे यह वीडियो यूट्यूब पर KORBA SNAKE RESCUE TEAM के अकाउंट से शेयर किया गया है.इस वीडियो को अब तक 10 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और 24 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. कमेंट में यूजर्स रेस्क्यू टीम के समय पर स्थान पर पहुंचने और जल्द से जल्द किंग कोबरा को जंगल में छोड़ने के लिए उनकी तारीफ कर रहे है.