एक अकेला अजगर चार लोगो पर पड़ा भारी हुआ ऐसा हाल की आप सोच भी नहीं सकते
दुनिया में बहुत से सांप पाए जाते है लेकिन इनमे से कुछ सांप बेहद ही विशालकाय होते है और इन्ही विशालकाय सांपो में से एक होता है अजगर,जो पेड़ो पर रहना ज्यादा पसंद करते है. वैसे यह अक्सर जंगलों में ही दिखते है.लेकिन हाल ही में यह अजगर बुरहानपुर के शाहपुर शहर के मानस गांव में देखने को मिला. जिससे वहा के लोगो के बीच भय का माहौल बन गया.वहा के लोगो के मुताबिक एक बड़ा सांप पिछले कई दिनों से घरों के आस पास घूम रहा था. इसकी सूचना उन्होंने स्नेक सेवर को दी.
अजगर को निकालने में रेस्क्यू टीम के छूटे पसीने
मौके पर जब स्नेक कैचर की टीम पहुंचती है तो वह अजगर एक पेड़ के जड़ों में में कुंडली बनाकर आराम फरमा रहा था.वीडियो में देख सकते है की स्नेक कैचर जब उस सर्प को बाहर खींचते है लेकिन वो इतना भारी था की एक लोगो से वह नहीं निकल रहा था तब चार लोग मिलकर उस सांप को बाहर निकालते है वो काफी बिग साइज का था.स्नेक कैचर बोलते है की यह करीब 13 से 14 फिट तक का हो सकता है.वह सब किसी तरह उस अजगर को एक बोरे में बंद करते है,फिर उसका वजन नापने के लिए उसे बोरे सहित उसे तोला जाता है उसका वजन करीब 30 किलो का है. आप वीडियो में साफ देख सकते है की स्नेक कैचर को अजगर को रेस्क्यू करने में पूरा पसीना निकल गया है और वह काफी थके हुए भी लग रहे है.उसके बाद वह अजगर को एक जंगल में रिलीज कर देते है.
विडियो देख यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
आपको बता दे यह वीडियो यूट्यूब पर vishal snake saver नामक यूट्यूब चैनल से इस वीडियो को शेयर किया गया है.इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.वीडियो देख यूजर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है.एक यूजर बोल रहा है स्नेक सेवर ने मुश्किल काम को भी आसान कर दिया तो एक अन्य यूजर ने कहा इस अजगर का साइज देख मुझे एनोकोंडा की याद आ गई.