JCB के खुदाई के समय जमीन से निकला काला नाग गांव वालो का घर से निकलना हुआ दुस्वार
इस समय भारत के कुछ क्षेत्रों में बारिश का माहौल है.इस वजह से छोटे जीव जंतु भी काफी देखने को मिल रहे है.इन्ही जीव जंतु में होते है खतरनाक सांप जो बारिशों के मौसम में ज्यादातर निकलते है.हाल ही में धनबाद जिले में मिट्टी की खुदाई का काम चल रहा था.जिसमे से कई सारे सांप मौजूद थे.वहा उपस्थित कामगार ने सांप को देखा तो उनकी हालत खराब हो गई.उन्होंने तुरंत सांप को पकड़ने के लिए स्थानीय स्नेक कैचर की मदद ली.
सांप को पकड़ने में हालत हुई खराब
वीडियो में देख सकते है की उस स्थान पर जेसीबी मशीन है जिससे खुदाई की जा रही थी.उस जगह मिट्टी पर कई सारे रह रहे थे.अगर इनको नही पकड़ा गया तो वह किसी को वहा कोई हानि पहुंचा सकता है.उनमें से एक सांप फन फैलाए खडा होता है जिसे स्नेक कैचर बताते है की यह मेनोक्लेड कोबरा है,वह उस सांप से अपने टोपी पर डंसवाता है फिर वो सांप को एक बैग टोकरी में डाल देता है.फिर जेसीबी मशीन से उस जगह की मिट्टी को हटाया जाता है ताकि बाकी छिपे सांप भी ऊपर आ जाए.तभी उन्हे एक दूसरा सांप दिखाई देता है जो उसी तरह का था लेकिन यह अपना केचुली छोड़ रहा था. जो इसके शरीर पर साफ साफ दिख रहा था. फिर वहा से 3 से 4 सांपो और निकलते है.वहा खड़े लोग यह सब देखकर रोंगटे खड़े हो गए.स्नेक कैचर उन सभी सांपो को ले जाकर एक जंगल में छोड़ देता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे यह वीडियो यूट्यूब पर Mobarak SnakeSaver नामक एक यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है.इस वीडियो को अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और करीब हजारों की संख्या में लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है.