सांप ने अपने पेट से उगला कुछ ऐसा जिसे देख गांव का हुआ नागमणि का भ्रम दूर
सांप एक ऐसा सरीसृप प्राणी जो खतरनाक तो है ही लेकिन साथ ही यह इंसान के बीच में रहने वाले सबसे खतरनाक जानवरो में एक है.बरसात के दिनो मे अक्सर इनका आना जाना लगा रहता है किसी के घर में तो कही खेत खलिहान में इसके निकलने की खबरे आए दिन देखने को मिलती रहती है.इसी कड़ी में गोपालगंज जिले के एक गांव के बगीचे में एक बड़ा सा सांप देखने को मिला.जिससे देखकर वहा के स्थानीय निवासी काफी डर गए है. उस सांप को निकालने के लिए उन्होंने स्थानीय स्नेक कैचर को संपर्क किया.
सांप ने अपने पेट से उगला कुछ ऐसा जिसे देख गांव का हुआ नागमणि का भ्रम दूर
मौके पर वहा स्नेक कैचर पहुंचे.वह सांप बगीचे में रखे पत्थरों के ढेर में था.जिसे देखने के लिए वहा छोटे छोटे बच्चे भी मौजूद थे.तो वही कुछ बड़े लोग अपने फोन के कैमरों से उस सांप का वीडियो बना रहे थे.स्नेक कैचर जैसे ही उस सांप को बाहर निकालते है वैसे ही वो आक्रमक रूप में आकर फन फैलाए खडा हो जाता है.वह सांप इंडियन स्पेक्टिकल कोबरा होता है.जिसे हिंदी में ज्यादातर लोग गेहुअन के नाम से जाने जाते है.उस सांप का पेट कुछ फुला हुआ होता है जैसे उसने कुछ खाया हुआ है. गांव वाले बोल रहे है की यह अपने पेट से अभी नागमणि उगलेगा. गांव वालो का भ्रम दूर करने के लिए स्नेक कैचर उस कोबरा को नीचे रखता है थोड़ी देर में वह सांप अपना खाया हुआ चीज बाहर की ओर निकालता है थोड़ी देर में उसके मुंह से वो बाहर आ जाता है.वो कोई नागमनी नही बल्कि एक चूहा होता है, जो इस सर्प का मुख्य भोजन होता है.गांव वाले यह देख काफी हैरान होते है लेकिन उनके मन में जो शंका थी वो शायद दूर हो चुकी थी.थोड़ी देर बाद वो स्नेक कैचर उस सांप को एक डिब्बे में बंद कर देते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बतादे यह वीडियो यूट्यूब Adharm Ka Shatru नामक एक यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है.इस वीडियो को अब तक कई लाख लोग देख चुके हैं और हजारों की तादाद में लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.