घर में दिखे दो चिट्टी सांप एक लापरवाही से बच्चे की जान जाते जाते बची परिवार वालो ने किया ऐसा काम
बारिशों के मौसम में बेजुबान सांपो का आना जाना लगा रहता है.लेकिन यह कितना खतरनाक है यह हमे बताने की जरूरत नहीं है. सांपो के कारण कुछ न कुछ हादसा इंसानों के साथ हो ही जाता है.लेकिन इंसान चाहे इनसे जितना दूर रहले कभी न कभी उनका सामना हो हीं जाता है.ऐसा ही एक घटना उड़ीसा के एक घर में देखने को मिली जहा दो काले पीले रंग के सांप दिखाई दिए.जिसके कारण रात भर उन घरवालो का सोना दुश्वार हो गया.
सांपो का दो जोड़ा घुसा घर में
अगले दिन सुबह एनिमल एक्सपर्ट मुरलीवाले जी वहा पहुंचते है तो देखते है की घरवाले डरे हुए है.घर के पास एक गंदा पानी का तालाब है जिसके कारण कोई भी खतरनाक बेजुबान घरों में प्रवेश कर सकता है. वो दोनो सांपो का जोड़ा एक चौकी के नीचे होते है जिसके नीचे काफी सामान भरे होते है.मुरलीवाले कहते है की ये दोनो नर और मादा के रूप में है और यह इनका प्रजनन का समय है.वो दोनो सांपो को पकड़कर बाहर लेकर आते है जिन्हे वहा के लोग काफी उत्सुकता से देखने लगते है.
इस सांप के बारे में जानकारी
मुरलीवाले बताते है की यह भारत का एक ऐसा सांप है जिसे बंदेत करैत के नाम से जानते है.जिसे कॉमन करैत भी कहते है.इसे कही जगह अहिराज सांप के नाम से भी लोग पहचानते है,पर यह सर्प चूहे को कम खाता है सांपो को ज्यादा खाता है.वो इस सांप के बारे में बताकर उसे एक बोरे में बंद कर देते है.
आपकी जानकारी के लिए बतादे की यह वीडियो यूट्यूब पर 31 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और 92 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.यह वीडियो यूट्यूब पर Murliwale Hausla नामक यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है.