गांव में सांप के साथ खेलवाड़ करना शख्स को पड़ा भारी सबके सामने सांप ने लिया शख्स की जान
बारिशों में बेजुबान सांप बाहर निकलते रहते है.जिस वजह से इंसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.हाल ही में एक ऐसा ही घटना हुआ जहा उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में काफी बरसात हो रहा है.जिस वजह से एक कच्चे मिट्टी के मकान में एक सांप घुस जाने से हड़कंप मच गया.जिससे वहा के घरवाले काफी डर गए.
कोबरा सांप के आतंक से लोग हुए परेशान
मौके पर सांप का रेस्क्यू करने के लिए फेमस एनिमल एक्सपर्ट मुरलीवाले जी आते है.वह मिट्टी के मकान में प्रवेश करते है जिसमे सांपो के कई सारे अंडे थे. उस अंडे को वो एक थैली में रखते है.जब घर की दीवारों को तोड़ा जाता है तो उसमे से एक कोबरा सांप गुस्से में फन फैलाए बाहर निकलता है.मिट्टी में सांप दबा था इसलिए उस सांप को पूछ से पकड़कर बाहर की ओर लाया जाता है.यह इंडियन स्पेक्टिकल कोबरा होता है जिसे लोग नाग के नाम से भी जानते है.वह काफी बड़ा होता है,उसे मुरलीवाले बाहर लेकर आते है.सर्प को देखने के लिए आस पास के लोग इकट्ठा हो जाता है. वो एक डिब्बे में सांप को बंद करते है और घरवालो से मिलकर लोगो को सांप के बारे में जानकारी देते है.
आपकी जानकारी के लिए बतादे यह वीडियो यूट्यूब पर Murliwale Hausla यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है.इस वीडियो को अब तक साढ़े पांच लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और हजारों की तादाद में लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.