देखिये कैसे कोबरा सांप ने अपने दुसमन सांप को उतारा मौत के घाट एक बार में छोड़ा इतना सारा जहर
सांप एक ऐसा जानवर जो बारिशों के मौसम में ही ज्यादातर निकलते रहते है.जिनके वजह से इंसानों को कई बार मुशीबतो का सामना करना पड़ता है.बिहार के सिवान जिले के भागलपुर थाने में दो सांपो के देखे जाने से पुलिस वालो में अफरातफरी मच गई.सांप को सफलतापूर्वक वहा से निकालने के लिए स्थानीय स्नेक कैचर की मदद ली.
सांपो के साथ मिले कुछ अन्य जीव
स्नेक कैचर जब थाने में आता है वहा पर एक कमरे में ढेर सारे कूड़े कबाड़ से भरा समान था.जिसमे सांपो छिपे हुए थे.समान को हटाया जाता है तो एक कोबरा सांप मिल जाता है.जिसे स्नेक कैचर एक डिब्बे के नीचे बंद कर देते है फिर दूसरे सांप की खोज में जुट जाते है कुछ देर खोज करने के बाद उनके हाथ में एक काले रंग का खतरनाक बिच्छू लगा.जिसे एक छोटे से डिब्बे में बंद कर देते है.काफी देर खोजने के बाद भी दूसरा सांप नही मिला तो उन्हे एक बिल दिखा तो स्नेक कैचर ने उसमे एक बाल्टी पानी डाल दिया की अगर वह सांप इसमें हुआ तो वह बाहर आ जायेगा.जैसा सोचा था स्नेक कैचर ने वैसा ही हुआ वह सांप बाहर की ओर निकल आया है.यह सर्प पहले वाले सर्प से भी बड़ा था.उसे कोबरा को जल्दी से एक बड़े डिब्बे में बंद किया गया और साथ ही वो पहला सांप जो एक कांडल के नीचे उसे रखा गया था. उसे भी वो एक डिब्बे में पैक कर देता है.
आपकी जानकारी के लिए बतादे की इस वीडियो को Adharm Ka Shatru नामक यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है.इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 12 हज़ार से अधिक लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे है.