चूहे का शिकार करने के चक्कर में सांप शख्स के कपडे में जा फसा शख्स के कपडा लेते ही हुआ कांड

चूहे का शिकार करने के चक्कर में सांप शख्स के कपडे में जा फसा शख्स के कपडा लेते ही हुआ कांड

सभी को पता है की सांप भोजन की तलाश में इंसान के घर में जाता है इंसान के घर में होता है अनाज और अनाज को खाने के लिए पहुंचते हैं, चूहे और उन चूहों के पीछे-पीछे पहुंचता है,सांप आज आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक चूहे का पीछा करते-करते सांप किसान के घर में पहुंच गया और किसान के घर वालों को सांप की वजह से कितनी परेशानी झेलनी पड़ी। तो आइए दिखाते हैं वीडियो…….

 

किसान को सांप की वजह से झेलनी पड़ी परेशानी

जैसा कि आप देख सकते हैं धनबाद जिला में एक और एक और रेस्क्यू के लिए पहुंच चुके हैं मुबारक स्नेक सेवर आपके घर की टीम के साथ एक और कोबरा सांप के रेस्क्यू करने के लिए जहां उन्हें जाते ही पता चला कि चूहे का पीछा करते-करते एक साथ अनाज वाले घर में जाकर के छुप गया था, जिसकी वजह से किसान के परिवार को और किसान को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, सकते हैं कि मोनू मुबारक भाई पहुंच चुके हैं सांप का रेस्क्यू करने के लिए और काफी कड़ी मेहनत मशक्कत के बाद उन्होंने सांप का रेस्क्यू किया और उसे घर के बाहर ले आए। उन्होंने लोगों से अपील की कि कृपया करके रात को सोते वक्त मच्छरदानी का प्रयोग करें क्योंकि मच्छरदानी के प्रयोग से सांपों के काटने से इंसान बच सकता है जो कि मच्छरदानी मैंने बताया कि मच्छरदानी के प्रयोग से करैत सांप जो रात के समय ही इंसान को काटता है जो सबसे विषैला सांप होता है जिसे की साइलेंट किलर के नाम से जाना जाता है इस के काटने पर इंसान की मृत्यु होना निश्चित है जिसका की लक्षण भी नहीं पता चलता इसलिए मच्छरदानी का प्रयोग करें ताकि सांप आप को ना काट सके। फिर उन्होंने एक डिब्बे में उसको पैक किया और पैक करके उसे उसके अनुकूलित वातावरण में छोड़ने के लिए ले गए।

बता दें कि यह वीडियो Mobarak SnakeSaver नामक यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया गया जिस पर अब तक 3k व्यूज़ हो चुके हैं और काफी ढेर सारे लाइक भी हो चुके हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *