सांत अजगर को उंगली कर रहा था शख्स फिर अजगर ने किया ऐसा कारनामा आ गयी नानी याद

सांत अजगर को उंगली कर रहा था शख्स फिर अजगर ने किया ऐसा कारनामा आ गयी नानी याद

जैसा की आप सभी को पता है कि सांप कितना खतरनाक होता है जिनमें कोबरा करैत और रसल वाइपर प्रमुख है रसल वाइपर एशिया का सबसे खतरनाक सांप है जिसके काटने पर इंसान को अगर 72 घंटों तक इलाज नहीं हुआ तो इंसान कोमा में जा सकता है और उसकी मृत्यु भी हो सकती है और वह इंसान वेंटिलेटर पर गए बिना ठीक नहीं हो सकता इसका काटा हुआ इंसान दर्दनाक दर्द झेलता है। आज हम आपको इस वीडियो में कुछ ऐसा ही दिखाएंगे जहां बापी दा स्नैक एक्सपर्ट बता रहे हैं कि रसल वाइपर के काटने पर क्या होता है,और इससे बचने के लिए इंसान को क्या करना चाहिए इमीडीएटली आपको क्या उपाय करना चाहिए अगर यह सांप आसपास दिख जाए तो,आइए देखते हैं वीडियो…..

रसल वाइपर एशिया का सबसे खतरनाक सांप लोग इसे अजगर समझने की गलती ना करें
तो जैसा कि आप वीडियो में देख रहे हैं कि बापी दास ने एक्सपोर्ट एक किसी व्यक्ति के स्टोर रूम में जा कर के वहां से रसल वाइपर को वहां से रेस्क्यू करके एक पिटारे में बंद करके अपने घर की तरफ आते हैं और घर पर आकर केवल लोगों से आप लोगों को बताते हैं कि रसल वाइपर सांप एक्सेल में है क्या लोग इसे अजगर समझते हैं जबकि या अजगर नहीं है रसल वाइपर की पहचान उन्होंने दिखाए उन्होंने बताया कि रसल वाइपर दिखने में ऐसा है और वह कोबरा की तरह एक्टिव नहीं होता और इसको अगर आप अगर यह सांप आपको कहीं दिख जाए तो रेस्क्यू करने के लिए किसी को बुलाए जरूर क्योंकि रसल वाइपर काफी खतरनाक सांप होता है जबकि यह सांप ऐसा नहीं है जैसा कि कोबरा सांप के काटने पर होता है कोबरा सांप के काटने पर इंसान की पांच से 6 घंटे ज्यादा ज्यादा 7 से 8 घंटे 9 घंटे 10 घंटे तक बाद उसकी मृत्यु हो जाती है, लेकिन यह सांप काटने के बाद पहले इसका वेनम आपकी बॉडी के हर एक इंटरनल पार्ट को डैमेज करता है, किडनी डैमेज लिवर डैमेज और सारे पार्ट्स को डैमेज करता है,और उसके बाद 4 से 5 दिन में इंसान की मृत्यु होती है। बापी दा ने लोगों से अपील की कि, इसलिए यह सांप जब भी दिखे तो इससे कृपया करके दूरी बनाए रखें और किस रेस्क्यू के लिए किसी रेस्क्यू टीम को कॉल करें

 

बता दें कि यह वीडियो Bapi da Snake Expert नामक यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 1 मिलीयन व्यूज और 23k लाइक्स हो चुके हैं,लोगों को वापी दा का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है, लोगों ने कॉमेंट बॉक्स में उन्हें थैंक्स बोलते हुए कहा कि आपका बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने लोगों को इतना अवेयर किया।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *