अजगर का खेल गांव में दिखाना पड़ा भारी, गांव के सामने अजगर ने मालिक को बनाया शिकार…

अजगर का खेल गांव में दिखाना पड़ा भारी, गांव के सामने अजगर ने मालिक को बनाया शिकार…

बारिशों का मौसम है तो सांप भी ज्यादातर इसी समय ज्यादा देखे जाते है.इस समय ओडिशा में कुछ दिनों से काफी बारिश हो रही है जिसके वजह से वहा सांप के निकलने की खबरे या वीडियो लगातार सामने आ रही है.हाल ही में सोनपुर गांव में एक बड़ा सा अजगर देखे जाने से पूरे गांव में डर का माहौल उत्पन्न हो गया. हालात को देखते हुए अजगर को वहा से निकालने के लिए तुरंत रेस्क्यू टीम का मदद लिया.

इतना बड़ा अजगर जिसे देख हो जायेंगे हैरान

रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचती है एक घर सटे एक लकड़ी का गट्ठर होता है.जिसे रेस्क्यू टीम हटाती है तो वहा एक अजगर कुंडली मारकर आराम फरमा रहा था.रेस्क्यू टीम के मेंबर आकाश कहते है की वैसे यह अजगर जहरीला तो नही होता लेकिन यह अपनी सुरक्षा के लिए बहुत जोर से काटता है और इसका काटने से काफी दर्द हो जाता है और साथ में यह भी बताते है की यह अपने शरीर से किसी को जकड़ भी सकता है.अजगर को देखने के लिए आस पास के लोग जमा हो गए.आकाश अजगर को उठाने जाते है तभी अजगर उसके हाथ पर बाइट करने की कोशिश करता है लेकिन उससे पहले वो अपना हाथ बचा लेते है.अजगर को हाथ में लिए जब वह बीच में लाते है.वो काफी बड़ा होता लगभग 10 फिट तक का उसका लंबाई होता है.जमीन पर रेंगने से इसके वहा पर खड़े बच्चे डर जाते है.रेस्क्यू टीम गांव वालो को अजगर के बारे में जानकारी देती है.फिर इसे एक बैग में बांध कर अजगर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के लिए निकल जाती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे यह वीडियो यूट्यूब पर Sarpmitra Akash Jadhav नामक एक अकाउंट से शेयर किया गया है.इस वीडियो को अब तक 4 लाख से अधिक लोग देख चुके है और 45 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे है.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *