दूध पीते सांप को हाथ से पकड़ने में हुआ गलती फिर हुआ बड़ा हादसा…
सांप के रेस्क्यू वाले वीडियो बहुत से वायरल होते रहते है.जिनमे कुछ बेहद ही खतरनाक और रोमांचित कर देने वाले दृश्य होते है.वैसे हमारे भारत के कई इलाकों में सांप को लेकर बहुत से अंधविश्वास है जिसका खामियाजा लोगो को कई बार भुगतना भी पड़ा है.हाल ही में गाजीपुर जिले के एक गांव में सांप देखा गया.जब रेस्क्यू टीम वहा से स्नेक निकालने के लिए पहुंची तो एक अजीब ही नजारा देखने को मिला.
सांप के सामने रखा दूध फिर हुआ कुछ ऐसा
वीडियो में देख सकते है की स्नेक कैचर गुड्डू मौर्य जी अपनी टीम के साथ वहा पहुंचे हुए है.वह एक जगह से बड़े से कंटेनर को हटाते है तो उसके नीचे एक कोबरा स्नेक आराम फरमाता नजर आता है.गुड्डू मौर्या जी उसे अपने कैच स्टिक से जैसे ही उसे उठाने की कोशिश करते है वैसे ही वह अपना फन फैलाए आक्रमक रूप में आकर उन पर पीछे से ही हमला करने की कोशिश करता है.लेकिन थोड़ी देर बाद गुड्डू मौर्य जी उसे किसी तरह अपने काबू में कर उसे बाहर ले आते है.गांव वाले के मन में सांपो को लेकर आस्था है.इसलिए एक बुजुर्ग व्यक्ति कोबरा के सामने एक कटोरा दूध रख देता है.लेकिन वह स्नेक दूध को पीना तो दूर छूता तक नही है.तभी टीम का एक सदस्य बताता है की सांप कभी भी दूध नहीं पीता है.थोड़ी देर तक लोगो को स्नेक की जानकारी देने के बाद रेस्क्यू टीम के लोग उस सांप को एक बैग में डाल देते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दे यह वीडियो यूट्यूब पर “Guddu Maurya SarpMitra” यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है.इस वीडियो को तकरीबन एक लाख लोग देख चुके हैं और हजारों की संख्या में लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.