मंदिर में चोरी होने के बाद सांप ने डाला डेरा, लोगो का पूजा करना किया दुस्वार… लोग बोले साक्षात् माता रानी
बेजुबान सांप एक ऐसा जहरीला जीव जो इंसानी जगह पर आ जाता है. इसको देख लेने से ही व्यक्ति के मन में डर समा जाता है. इंसान काटने की डर से अपनी जान के लिए कई बार इन पर हमला भी कर देता है.इसलिए सांपो के बचाव के लिए बहुत से सर्पमित्र है जिनका काम इन बेजुबानों को बचाने का होता है.हाल ही में कटरा के चामुंडा स्थान मंदिर के प्रांगण में एक स्नेक देखे जाने से हड़कंप मच गया.भीड़ काफी ज्यादा थी इसलिए वहा के लोगो ने उस स्नेक को वहा से फौरन निकालने के लिए स्थानीय स्नेक कैचर की मदद ली.
सांप ने किया मेढक का बुरा हाल
वीडियो में देख सकते है की स्नेक कैचर मौके पर पहुंचे हुए है. वहा के लोगो से बात कर वह उस स्थान पर जाते है जहा सांप के देखे जाने की बात की गई थी.जब स्नेक कैचर वहा पहुंचते है तो देखते है की वहा एक मेढक मरा पड़ा हुआ है जिसे देख स्नेक कैचर बोलते है इसे स्नेक ने ही काटा है और यह स्नेक जहरीला है इसलिए इसकी यह हालत हो गई.वहा पर एक बड़ा सा पत्थर होता है जिसे स्नेक कैचर हटाता है तो उसी के नीचे वह स्नेक छिपा हुआ था.स्नेक कैचर उसके सामने अपना जूता आगे करता है जिसकी वजह से वह स्नेक गुस्से में आ जाता है और फन फैलाए उस पर आक्रमक होने की कोशिश करता है.
स्नेक कैचर उसे अपने स्टिक से पकड़कर बाहर की ओर ले आता है जहा सांप को देखने के लिए काफी लोग जमा हो चुके थे.स्नेक कैचर बताता है की इसे इंडियन स्पेक्टिकल कोबरा कहा जाता है,हिंदी में इसे नाग या गेहूंअन के नाम से जाना जाता है. स्नेक को जब वह नीचे रखता है तो वह सांप बहुत तेजी से मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ने लगता है.लेकिन स्नेक कैचर दुबारा उसे पकड़कर एक बैग में बंद कर देते हैं.थोड़ी देर वह वहा के लोगो के सांपो के बारे में कुछ जानकारी देते है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे यह वीडियो यूट्यूब पर “Snake Rescue Muzaffarpur” नामक एक यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है.इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं.