घर के नल में पानी निकलते हुवे निकला जहरीला सांप, महिला के साथ कर दिया…. देख हिल गया पूरा गांव
सांप तो हर तरह के इंसानों के लिए खतरनाक होते हैं लेकिन इनमें से कुछ सांप ऐसे होते हैं जिनके लिए हमारे बड़े बूढ़ों की कहावत बिल्कुल फिट बैठती है,एक समय हमारे बड़े कहते थे ना कि “इसका काटा तो पानी भी नहीं मांगता” तो जी हां एक ऐसा भी सांप है जिसका काटा तो पानी भी नहीं मांगता और इस सांप का नाम है रसल वाइपर दरअसल यह दुनिया का सबसे खतरनाक सांप है। सांप के काटने पर इंसान की 1 घंटे के अंदर मौत हो जाती है।आज के इस वायरल वीडियो में रसल वाइपर को रेस्क्यू करने का वीडियो देखा जा रहा है।
रेस्क्यू किया गया खतरनाक रसल वाइपर
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि फुलियापारा सांतिपुर नाडिया गांव में एक इंसान के घर में खतरनाक रसल वाइपर सांप देखा गया जिसे देख घर के सदस्य ने लोकल रेस्क्यू टीम को कॉल किया जहां से रेप्टो पीडिया रेस्क्यू टीम उनके घर में पहुंची और मौके पर पहुंचकर उस सांप को रेस्क्यू करने की कोशिश की और काफी मेहनत मशक्कत के बाद उस सांप को रेस्क्यू करके उन्होंने उसे एक थैली में पैक करके उसे उसके अनुकूलित वातावरण में ले जाकर रीलीज कर दिया।
काफी जहरीला होता है यह सांप
स्नेक कैचर ने बताया कि यह सांप सामान्य तौर जैसा अन्य सांप अंडे देते हैं उन्हें सेते हैं वही रसल वाइपर प्रजाति के सांप अपने शरीर के अंदर ही अंडे को से लेते हैं और उसके बाद बच्चों को जन्म देते हैं इस प्रजाति के बच्चे जन्म लेते ही बेहद जहरीले होते हैं, इस प्रजाति के सांप के काटने से ब्लड क्लॉट होने लगता है और उससे ब्लड का बहाव रुक जाता है और व्यक्ति की कुछ घंटों के अंदर मौत हो जाती है,अगर लंबाई कहीं जाए तो करीबन 4 फीट के आसपास होती है यह भारत के 4 सबसे खतरनाक सांपों में सबसे छोटा लेकिन बेहद खतरनाक सांप माना जाता है यह काफी जहरीला होता है अगर सही समय पर इलाज ना हो तो 1 घंटे के अंदर इंसान की मृत्यु हो सकती है। सांप का यह रेस्क्यू वीडियो “रेप्टो पीडिया” के यूट्यूब अकाउंट पर पोस्ट है जिसे अब तक 89 के व्यूज़ और हजारों लाइक मिल चुके हैं।