IAS इंटरव्यू- ऐसी कौनसी चीज है जो नाम लेने से टूट जाती है (99%फेल )

IAS इंटरव्यू- ऐसी कौनसी चीज है जो नाम लेने से टूट जाती है (99%फेल )

दोस्तों हर किसी को सरकारी नौकरी की चाह होती है। और आज के टाइम मे सरकारी नौकरी पाने के लिए लोगो को बहुत मेहनत करनी पड़ती हैं। और IAS इंटरव्यू के दौरान उनसे ऐसे ऐसे सवाल किए जाते है की सामने वाले का सिर चकराने लगता है।ऐसे ही कुछ सवाल IAS में किए जाते है।
आईएएस IAS देश की सबसे बड़ी सिविल civile परीक्षाओं में से एक है । इसमें तीन चरण होते हैं। पहला Prelimes,दूसरा mains , तीसरा interview।
परीक्षार्थी पहली व दूसरी परीक्षा पास कर भी ले तो interview में आने के बाद ही IAS बन पाते है। और अगर interview पास न कर पाए तो उनका अपना अधूरा रह जाता है।
ऐसी ही कुछ सवाल IAS interview में पूछा गया और वो कौन कौन से है आइए जानते है जिसे सुनने के बाद सर चकरा जाता है। IAS में पूछा गया ऐसी कौन सी चीज है जो नाम लेने से टूट जाती है। इस प्रकार के अन्य सवाल भी है जिनको जानना व्यक्ति के लिए बहुत ही आवश्यक है । जो आगे उनके काम आए और जिनसे उनकी knowledge बढ़े। आइए ऐसे ही कुछ और सवाल और उनके जवाब जानते है।
सवाल 1– विश्व का सबसे बड़ा देश कौन सा है?
जवाब– रूस
सवाल 2–किस स्थान पर महात्मा बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त किया था?
जवाब – गया
सवाल 3–किस राज्य में मलयालम भाषा बोली जाती है?
जवाब। केरल
सवाल 4– सूर्य के प्रकाश से हमे कौनसा विटामिन मिलता है?
जवाब vitamine D
सवाल 5 मनुष्य की आंख का वजन कितना है?
जवाब। 8ग्राम
सवाल 5 दुनिया का ऐसा कौनसा देख है जहां मकछर नही पाया जाता हैं?
जवाब फ्रांस
सवाल 6 रेडियम की खोज किसने की ?
जवाब– मैडम क्यूरी
सवाल 7 ऐसी कौनसी चीज है जो नाम लेने से टूट जाती है ?
जवाब –ख़ामोशी
सवाल 8 वो क्या है जिसे हम देख और छू नही सकते पर उपयोग मे ले सकते है?
जवाब –इसका जवाब कमेंट बॉक्स में दीजिए।

नोट : यह सभी जानकारी न्यूज़ साइट के माध्यम से प्राप्त किया गया है। hahaindia.com या न्यूज़ का अड्डा  इसकी कोई पुष्टि नहीं करता।

जानिए कुछ नया 

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *