छोटा बच्चा घर में खेल रहा था तभी आया अजगर और किया ऐसा करामात…. देख रूह काँप जाएगी
हम सभी यह बात अच्छे से जानते हैं कि सांप और अजगर इंसानों की जान के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकते हैं। जो कि मांसाहारी प्रवृत्ति के होते हैं वह अपने से तीन से चार गुणे बड़े जीव को भी आसानी से निगल सकते हैं। यह अक्सर घने जंगलों में पाए जाते हैं क्योंकि यह सब पेड़ों की शाखाओ से लिपट कर पड़े रहते हैं। यहां आदमखोर होते हैं कई लोग इन्हें पालतू जानवर के रूप में पालते हैं पर वह इस बात से अनजान है कि वह उनके लिए कितना घातक सिद्ध हो सकता है। इस बात को हम आपको इस वीडियो के जरिए साबित करेंगे।
अजगर ने मासूम बच्चे की ली जान, पालतू बनकर रहता था साथ
इस वीडियो में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी सच्चाई जिस पर यकीन कर पाना शायद थोड़ा मुश्किल हो। इस वीडियो में आपको देखने को मिलेगा की जब उस बच्चे के माता पिता उस बच्चे के साथ अजगर को घर में अकेला छोड़ कर मार्केट के लिए जाते हैं तो वह अजगर किस तरह से उस नन्हे मासूम बच्चे को अपना शिकार बना लेता है। दरअसल हुआ यूं कि इस बच्चे के माता-पिता ने तकरीबन 20 फुट के एक अजगर को काफी दिनों से अपने घर में पाल रखा था। वह अजगर भी उन सभी के साथ काफी अच्छे से पेश आता था। जब वह लोग उस बच्चे को छोड़कर बाहर जाते हैं तो वह 20 फुट का अजगर मासूम बच्चे को मौका मिलते ही उसे निगल जाता है।
मौका मिलते ही अजगर ने बच्चे को बनाया अपना निवाला
इस वीडियो में अपने बच्चे के लिए रोते बिलखते माता-पिता को देख लोगों के दिल सहम गया। उनकी बस इतनी सी गलती थी कि उन्होंने एक अजगर को अपना पालतू मानकर उसे अपने घर में ही जगह दी थी। पर वह शायद यह भूल गए थे कि वह आखिर एक जानवर ही है इस वीडियो को एक इंटरव्यू के जरिए उस बच्चे के माता-पिता ने असलियत से लोगों को रूबरू कराया।