स्कूल में खेलते समय जब छोटे बच्चों पर अजगर ने किया हमला…. कैसे बची जान देखे वीडियो

स्कूल में खेलते समय जब छोटे बच्चों पर अजगर ने किया हमला…. कैसे बची जान देखे वीडियो

अजगर एक ऐसा खतरनाक और भयानक विशालकाय जानवर सांप है जो कि बिना जहर वाला होने के बावजूद भी अपने शिकार को आसानी से अपनी गिरफ्त में लेकर के उसे अपना भोजन बना सकता है कहते हैं अजगर अपने वजन अपने आकार से 5 गुना बड़े शिकार को आसानी से निगल सकता है अजगर के दांत और उसके जबड़ों की बनावट कुछ ऐसी होती है कि जिस शिकार को एक बार वह अपने जबड़े में पकड़ ले तो उसे उसके जबड़े से छुड़ा पाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन भी है।

बच्चों को दिखा बिग रॉक पाइथन
वीडियो के अनुसार इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आजमगढ़ जिले के एक सरकारी स्कूल में शाम को क्रिकेट खेलते समय बच्चों ने एक बड़ा सा अजगर सांप देखा जिसे देखकर स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू टीम को कॉल किया जहां मौके पर मुरली वाले हौसला अपने पूरे रेस्क्यू टीम के साथ वहां उस अजगर सांप को रेस्क्यू करने के लिए पहुंचे।

स्कूल के अंदर पायथन किया गया रेस्क्यू
मुरली वाले हौसला अपनी रेस्क्यू टीम के साथ स्कूल के अंदर पहुंच करके वहां पर और झाड़ियों में छिपे बैठे अजगर सांप को अपनी टीम की मदद से रेस्क्यू किया और रेस्क्यू करके उसे बाहर ले कर के आए उन्होंने बताया कि ठंड की वजह से याद सांप यहां पर बैठा हुआ है जो कि इधर-उधर हिलडुल भी नहीं पा रहा था और उसके बाद उन्होंने उस सांप को रेस्क्यू करके बाहर लाए और ला करके उसे एक थैली में पैक किया और उसके बाद उससे उसके अनुकूलित वातावरण में ले जाकर के रिलीज कर दिया।

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुरलीवाले हौसला नामक यूट्यूब अकाउंट पर पोस्ट है जिस पर अब तक 257k व्यूज़ के साथ में 15 के लाइक हो चुके हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *