तेंदुआ के साथ जानवर ने किया ऐसा कांड…. देखकर हो जाएगी हवा टाइट
बात की जाए अगर कोमोडो ड्रैगन की तो यह एक मॉनिटर लिजर्ड है जो कि छिपकलियों की सबसे बड़ी प्रजाति है इसकी लंबाई करीबन 3 मीटर तक लंबी और वजन 70 किलो तक हो सकता है,इसे द्वीप के सबसे विशाल छिपकली के रूप में माना जाता है,और यह एक मांसाहारी जानवर के रूप में भी जाना जाता है।
कोमाडो ड्रैगन से हुआ आमना-सामना जानवरों का
वीडियो में आप देख सकते हैं,की कुछ जानवरों का कोमाडो ड्रैगन से आमना सामना हो गया, दरअसल इस वीडियो में कुछ क्लिपों को जोड़कर बनाया गया था जहां इस वीडियो के एक क्लिप में आप देख सकते हैं कि कुछ एक भैंस जो कि पानी में पानी में गिर गया था इस दौरान एक कोमोडो ड्रैगन ने पीछे से आकर के उस भैसे पर अटैक कर दिया, वीडियो के एक क्लिक में आप देख सकते हैं कि एक कोमोडो ड्रैगन के बेबी को एक तेंदुआ उठाकर के ले गया और इस दौरान वह उसे ले जा करके अपना शिकार बना लेता है लेकिन इसी दौरान वहीं से गुजर रहे कोमोडो ड्रैगन की नजर वहां एक मरी हुई बकरी पर पड़ी जिसे की वह पूरा का पूरा निगल जाता है।
वीडियो देख लोगों को हुई हैरानी
सोशल मीडिया यूजर्स को या वीडियो देखकर काफी हैरानी हुई लोग इस वीडियो को देखकर आश्चर्य करने लगे कि कि कोमोडो ड्रैगन कैसा भयानक रूप उन्होंने अब तक नहीं देखा था लोग इस वीडियो को देखकर कमेंट बॉक्स में इस पर कमेंट करते भी नजर आए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें यह वीडियो सोशल मीडिया की यूट्यूब प्लेटफार्म पर पोस्ट जिस पर अब तक 1.3 मिलीयन व्यूज के साथ ही ढेरो लाइक और कमेंट आ चुके।