हाथी के बच्चे का दुर्घटना होने पर हाथी ने रोड पर किया ऐसा तांडव…. देख काँप जायेंगे
हाथी जमीन पर रहने वाले सबसे बड़े लैंड मेमोरी के रूप में जाने जाते हैं जो कि विशालकाय और वजनी होने के बावजूद भी हाथी इंसानों की बातों को भली प्रकार समझ लेते हैं और साथ ही बुद्धिमानी की बात की जाए तो हाथी सभी जानवरों में सबसे अधिक बुद्धिमान होते हैं जो कि हर बातों को समझ जाते हैं लेकिन इनका गुस्सा भी काफी उग्र होता है जहां यह गुस्से में होने पर इंसान को ही नहीं बल्कि इंसान के आसपास की चीजों को भी तहस नहस करके रख देते हैं।
समूह में रहती है हाथी
हाथी हमेशा समूह में रहती है क्योंकि नदी तालाब का पानी जब कहीं सूख जाता है तब वह वहां से चलकर दूसरी जगह पहुंचती है क्योंकि यह हमेशा समूह में रहती और अपने समूह के साथ ही चलती रहती है यह हमेशा यात्रा करने वाली होती है हां यात्रा के दौरान इन्हें अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है कभी-कभी यह अपने बच्चों के लिए उग्र रूप धारण कर लेती है क्योंकि इनके बच्चों पर खतरा अगर इन्हें जान पड़ा तो यह अपनी जान देने से भी पीछे नहीं हटती और साथ ही उस जानवर और इंसान पर भी वार कर देती हैं।
कार को खिलौना समझ किक मारा
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी अपने उग्र रूप में नजर आ रहा है जहां वह पहले एक बाइक को किक मारता है और उसके बाद अपने ट्रंक की मदद से ही एक कार को पलट देता है और जंगल के रास्ते से आने वाले सभी वाहनों पर हमला करता नजर आता है वैज्ञानिकों द्वारा रिसर्च में पाया गया कि हाथियों को गुस्सा तभी बढ़ता है जब इंसानों द्वारा उनकी जगह पर कब्जा करते हुए देखते हैं क्योंकि इंसान जंगल को काटकर अपना घर बना रहे हैं जिसकी वजह से हाथियों का गुस्सा होना लाजमी है क्योंकि इससे उनके लिए जगह की कमी बढ़ती जा रही है।
यह वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट है जिस पर अब तक 4.4 मिलीयन व्यूज के साथ ही ढेरो लाइक और कमेंट आ चुके हैं।