शिवरात्रि के दिन निकला साक्षात नाग देवता जो हुआ आदमी देखते ही देखते रह गए….
सांप इंसानों के लिए कितना अधिक खतरनाक है लोग इस बात से भलीभांति परिचित हैं की सांप का एक बूंद जहर इंसानों की जान लेने के लिए पर्याप्त है लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग अंधविश्वास में यकीन रखते हुए या यूं कह दीजिए पुरानी बातों और पुराने बुजुर्गों की कही बातों पर यकीन रखते हुए अपने अपनी जान को जोखिम में डाल ही लेते हैं जैसा कि आप इस वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि एक गांव में एक नाग देखा गया जिसे देख उन सभी ने उसे नाग देवता समझ लिया,और उसकी पूजा अर्चना की।
शिवरात्रि के दिन देखा गया सांप
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गांव के लोगों ने शिवरात्रि के दिन एक सांप देखा तो उसे शिवरात्रि के दिन देखने की वजह से उसे नाग देवता मानकर उसकी पूजा अर्चना की,कुछ लोगों ने उसे रेस्क्यू करने के लिए स्नेक सेवर की मदद ली स्नेक सेवर ने लोगों को यह बताया कि यह सांप उनके लिए कितना अधिक खतरनाक हो सकता है बावजूद इसके कुछ लोगों ने उसकी फूल माला चढ़ाकर और उसे दूध पिलाकर उसकी पूजा की।
सांप को किया गया रेस्क्यू
उसके बाद स्नेक सेवर ने लोगों से बताया कि सांप मांसाहारी होता है जोकि मांस खाता है ना कि दूध पीता है, अरुणा ने बताया कि इस का प्रिय भोजन चूहा होता है जिसे खाने के लिए ही यह इंसानों के बीच में पहुंचता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूट्यूब अकाउंट पर पोस्ट है जिस पर अब तक 2k व्यूज़ के साथ ही ढेरों लाइक और कॉमेंट्स आ चुके हैं।