सांप को रस्सी की तरह घुमा रहा था शख्स तभू हुआ कुछ ऐसा…. मदद मिलने में हुआ देर देखे वीडियो
चिड़ियाघर जानवरों के रहने का एक सुव्यवस्थित जगह होता है। चिड़ियाघर वह संस्थान है जहाँ जीवित पशु पक्षियों को बहुत बड़ी संख्या में संग्रहीत कर रखा जाता है। लोग इन संग्रहित पशु पक्षियों को सुविधा और सुरक्षापूर्वक देख सकें इसकी भी व्यवस्था की जाती है। यहाँ उनके प्रजनन और चिकित्सा आदि की भी व्यवस्था होती है। तथा इनकी देखरेख के लिए काफी सारे कर्मचारी भी तैनात किए जाते हैं वह इनकी निगरानी करते हैं। ऊपर क्या होगा जब यह जानवर उनके प्राण लेने पर तुल जाएंगे। जी हां, ऐसा ही एक वाक्या इस वीडियो में देखने को मिलता है जहां पर एक जूकिपर पर एक विशालकाय सांप कर देता है। इस वीडियो को देख लोगों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
जूकिपर पर मंडराया खतरा,साप ने जूकिपर को बार-बार डसने की कोशिश
जूकिपर ने जब उस सांप को उसके केबिन से बाहर निकलता है तो वह उसपर आत्मघाती हमला करता है पर वह उसके हमले से खुद को बचा लेता है। वैसे तो विडियो में वीडियो के कैप्शन में उन्होंने बताया है कि दुनिया के सबसे बड़े रैट स्नेक में से एक 9 फीट का लंबा सांप मुझे पुश कर रहा है, जिसे किल्ड रैट स्नेक कहा जाता है ये अपने शिकार को चबाने के लिए जाने जाते हैं। 9 फुट का यह लंबा सांप जोकि पर को बार-बार डालने की कोशिश करता है पड़वा उसे डस नहीं पाता ट्रेंड होने के कारण वह उसे मात दे देता है।
बार-बार बची जान, देखें रोंगटे खड़े करने वाला यह वीडियो
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं। इस वीडियो को देख लोगों में काफी डर बन जा रहा है। वैसे तो सोशल मीडिया पर सांप से जुड़े वीडियोस काफी चर्चा में रहा करते हैं पर यह वीडियो कुछ ज्यादा ही लोगों के बीच पॉपुलर हो रहा है। एक विशालकाय सांप द्वारा जूकीपर पर हमला करने की कोशिश देख लोग हैरान हो गए हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी धड़ल्ले से वायरल हो रही है। इंस्टाग्राम पर यह @jayprehistoricpets पर आसानी से देखा जा सकता है।
View this post on Instagram