गोवा में महिला पर्यटक ने सुरक्षा गार्ड को जूते से पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
पुलिस हमारे हिफाजत के लिए हमारी रक्षा के लिए तैनात की जाती है पर क्या होगा जब वह हमारे लिए हानिकारक बन जाए। यदि हम कहीं घूमने के लिए निकलते हैं तो यह हमारे चारों ओर सुरक्षा के लिए लगे रहते है। दुनिया में लोग न जाने कितनी जगह से घूमने के लिए निकलते हैं। लोग अपने डेली रूटीन में सुधार लाने तथा मूड के रिफेसमेंट के लिए एक जगह से दूसरी जगह पर पर्यटक बनकर घूमते हैं तथा घूमने का आनंद उठाते हैं तब क्या होगा जब वह पुलिस हमारी रक्षा के बजाय हमें ही कष्ट पहुंचाए। जी हां, ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें गोवा में महिला पर्यटक ने सुरक्षा गार्ड को उसके बद्तमीजी के कारण जूते से पीटा।
महिला पर्यटक ने गोवा पुलिस को चखाया मजा, किया जूते की बरसात
टि्वटर पर पोस्ट किया गया वीडियो एक महिला पर्यटक गोवा के सुरक्षा गार्ड पर जूते बरसाते नजर आ रही है। जिसके खिलाफ गोवा पुलिस ने एक्शन लिया है। वीडियो में जब एक महिला पर्यटक चर्च से बाहर निकलती है तो देखती है कि उसके सामने कुछ पुलिसवाले बद्तमीजी से पेश आते है। उसमें से एक पुलिस वाला उसके साथ बद्तमीजी करता है तो फिर वह गुस्से में आकर उस पर जूते बरसाती हैं। उसके साथ एक आदमी भी है वह औरत गुस्से से लाल पीली हो जाती है जिसकी वजह से वहां पर लोगों की भीड़ जुट जाती है। और हड़कंप मच जाता है सूत्रों के अनुसार, महिला पर्यटक और सुरक्षा गार्ड के बीच विवाद चर्च परिसर में प्रवेश को लेकर था, जिसकी अनुमति केवल एक निश्चित समय के दौरान दी जाती और वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने इस लड़ाई को शांत कराने की कोशिश की।
महिला के खिलाफ लिया गया एक्शन
गोवा पुलिस ने एक महिला पर्यटक के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो एक वायरल वीडियो के आधार पर ओल्ड गोवा चर्च में एक सुरक्षा गार्ड को अपने जूते से पीटती दिख रही थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ जा रहा है लोग लड़की के हरकतों को देख हैरान हो जा रहे हैं।
Police file non cognizable case against woman tourist who hit a security guard with a sandal at Old Goa pic.twitter.com/7rXuRh61ac
— Dev walavalkar (@walavalkar) March 13, 2023