बाघ पानी पि रहा था तभी अचानक मगरमच्छ ने किया हमला, आगे देखिये वीडियो

बाघ पानी पि रहा था तभी अचानक मगरमच्छ ने किया हमला, आगे देखिये वीडियो

दोस्तो आपको पता है की बाघ को जंगल के शेर से भी ज्यादा ताकतवर माना जाता हैं।क्योंकि वह उनके मुकाबले ज्यादा चुस्त और फुर्तीले होते है।बाघों को पानी में समय बिताना अच्छा लगता है और ये कई घंटे तक तैर भी सकते है।हाल ही में एक ऐसी वीडियो वायरल हुई जिसमे बाघ पानी पीने नदी में तैरते हुए जाता है तभी मगरमच्छ उसपर हमला कर देता है।मगरमच्छ को दुनिया का सबसे पुरानी प्रजातियां वाला जानवर माना जाता है।एक्सपर्ट्स के अनुसार यह प्रजाति लगभग डायनासोर के समय की है यानी 240 मिलियन प्रजाति है।वायरल वीडियो में दोनो के आपस में युद्ध के संघर्ष को दिखाया गया है।

बाघ और मगर के बीच युद्ध में कौन मारेगा बाजी

वीडियो में साफ देखा जा सकता है की एक बाघ नदी के किनारे पानी पीने आता है और उसके बाद वो नदी में तैरने लगता है क्योंकि बाघ को पानी में समय बिताना अच्छा लगता है।पर नदी में थोड़ी दूर पर मगरमच्छ अपने शिकार पर घात लगाए बैठा हुआ है जैसे ही वो बाघ उसके रेंज में आया।मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया पर बाघ अपनी तेजी व फुर्ती से उसके चंगुल से बाहर निकल जाता है और थोड़ी दूर जाकर वह वापस आके उस पर हमला करता है पर मगरमच्छ भी उसको मुंहतोड़ जवाब देता है।दोनो एक दूसरे पर हमला करने के बाद अपने अपने रास्ते निकल जाते है और इस युद्ध का कोई नतीजा नहीं निकलता है।

वायरल वीडियो 

इस वीडियो को अब तक 11 लाख से अधिक लोग देख चुके है और 36 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके है।

देखे और भी मजेदार वीडियो 

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *