50 फिट गहरे कुवे में सांप और बिल्ली के बिच हुई जबरजस्त लड़ाई, देखे वीडियो
दोस्तो कोई भी जानवर अपना जीवन यापन करने के कई तरह के मुश्किलों से गुजरता है।जंगली जानवर तो अपने पेट के लिए दूसरे जीव जानवर को मार देता है।बड़े जानवर के सामने छोटे जीव नही ठहर पाते है।लेकिन कहा जाता है जिंदगी को बचाने के लिए मारता क्या न करता तो उसी प्रकार से छोटे जानवर बड़े जीव से पंगा ले लेते है और उनसे युद्ध कर लेते है।हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे एक बिल्ली और सांप कि बीच लड़ाई हुई और दोनो कुएं में गिर गए है और दोनो वहा पड़े हुए है।देखिए इस वीडियो को कैसे वहा से वह निकलते है।
मुरलीवाले ने बचाई जानवरो की जान फिर कुछ किया ऐसा लोग हुए उनके फैन
जौनपुर के हमजापुर गांव में मुरलीवाले जी अपनी टीम के साथ पहुंच गए है।मुरलीवाले अब गांव के लोगो के साथ उस कुएं के आकार के 60 फिट वाले गड्ढे के पास जाते है जिसमे बिल्ली और सांप आपस में लड़ रहे थे।मुरलीवाले अब अपने आपको एक रस्सी के सहारे अपने को बांधकर उस 60 फिट के गड्ढे में उतरने लगते है।उतरने के बाद वो बताते है की जो ये सांप है वो इंडियन स्पेक्टिकल कोबरा है और उसके बगल में बिल्ली का बच्चा सहमा हुआ नजर आ रहा है।कुएं में सोने के कुछ आभूषण और अंडे पड़े हुए है।मुतलीवाले बताते है की ये अंडे कबूतर के हो सकते है।आप देख सकते है की इस वीडियो में सांप थोड़ी देर बाद बिल्ली के पीठ पर अपने मुंह द्वारा वार करने लगता है और बिल्ली कुएं में ही इधर उधर भागने लगता है।मुरलीवाले सबसे पहले बिल्ली को बैग में भरकर ऊपर की ओर भेज देते है।उसके बाद वो कोबरा सांप को अपने हाथों में लेकर उस सांप को ध्यान से देखते है और कहते है की सांप जख्मी है शायद बिल्ली से लड़ाई के दौरान ये घायल हो गया जिसके कारण ये गुस्से में भी नजर आ रहा है।अब मुरलीवाले उस सांप को भी बैग में भर ऊपर ले आते है।गांव वाले जानवरो की जान बचाने के लिए मुरलीवाले की तारीफ करते है।मुरलीवाले दरियादिली दिखाते हुए वहा कुछ गरीब बुजुर्ग पुरुष और महिलाओं को कंबल बांटते है और उनका आशीर्वाद लेते है।कमेंट में लोग मुरलीवाले के नेक दिल को देखकर लोग उनके फैन हो रहे है और उनको गॉड ब्लेस यू कहते दिख रहे है।
देखे वीडियो
इस वीडियो को अब तक 5 मिलियन लोग देख चुके है और 1 लाख 25हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को पसंद कर चुके है।यह वीडियो यूट्यूब चैनल @Murliwale hausla पर अपलोड है और इनके 6.7 मिलियन सब्सक्राइबर है।
देखे और भी जानवरो के वीडियो