सोनम कपूर अपने कपडे की वजह से सबके सामने हुई सर्मिन्दा, देखे वीडियो

सोनम कपूर अपने कपडे की वजह से सबके सामने हुई सर्मिन्दा, देखे वीडियो

सांवरिया फिल्म से अपने एक्टिंग करियर को शुरआत करने वाली अभिनेत्री सोनम कपूर को बॉलीवुड का फैशन क्वीन माना जाता है।ये अपने आनंद आहूजा से शादी होने के बाद सोनम बॉलीवुड इंडस्ट्री में ज्यादा सक्रिय नही है।इनको आखरी बार बड़े पर्दे पर एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा फिल्म में दिखी थी।भले ही वो फिल्मों में नही दिखाई दे रही है पर अवॉर्ड शो और इवेंट में अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज करवाती है।हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह अवार्ड शो में पहुंची थी।लेकिन उनके पहने आउटफिट को लेकर कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे है।

रिवीलिंग ड्रेस में सोनम ने बढ़ाई लोगो के दिलो की धड़कन

यह वीडियो हेलो हाल फेम के अवॉर्ड शो का है।जिसमे बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई।मगर सोनम के रेड कार्पेट पर आते ही मानो सब लोग थम से गए हो।सोनम काफी बोल्ड आउटफिट में नजर आ रही थी।सोनम ने पिंक और ग्रीन कलर की गाउन पहन रखी थी।जो ऊपर से डिपनेक कट था।उन्होंने अपने होठ पर रेड लिपस्टिक व बालों को जुड़ा किया था।इस बोल्ड अवतार में सोनम बेहद ही रवेशिंग लग रही है।सोनम का ये हॉट व बोल्ड लुक देखने लायक है।सोनम ने भले ही शो में कोई अवॉर्ड नही जीते लेकिन अपने इस हॉट एंड सेक्सी लुक से लोगो को दिल जरूर जीत लिया।जहां एक तरफ लोग इनके इस लुक की तारीफ कर रहे है तो दूसरी तरफ कुछ चंद लोग इनपर तंज कसते नजर आ रहे है।एक यूजर बोल रहा है सिर्फ अंगप्रदर्शन करने आता है इन एक्ट्रेस को।लेकिन सोनम के फैन ट्रोलर को जवाब देते कह रहे है की तंज कसने वालो के दिमाग में ही कीड़ा भरा है और उनको अपनी नजर को सुधारने की नसीहत दे रहे है।

देखे वीडियो 

आपको बता दे इस वीडियो को अब तक एक लाख से ऊपर लोग देख चुके है और 17 हजार से ऊपर लोग इस वीडियो को पसंद कर चुके है।आपको बताते चले यह वीडियो यूट्यूब चैनल @Bollywood Tarka से शेयर किया गया है।

देखे हॉट वीडियो 

नोट-प्रत्येक फोटो प्रतिकात्मक है (फोटो स्रोत:गूगल)

डिस्क्लेमर- यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है।HaHa India अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *