मिल गया अब तक का सबसे खतरनाक सफ़ेद मुछ वाला सांप, देखे वीडियो

मिल गया अब तक का सबसे खतरनाक सफ़ेद मुछ वाला सांप, देखे वीडियो

दोस्तो सांप कितना ख़तरनाक जानवर है।ये तो आपको बताने की जरूरत नहीं है।आपको बता दे पूरे विश्व में सांप की कुल 2500 से अधिक प्रजातियां पाई जाती है।वैसे कई सांप तो अपने आपको किसी भी वातावरण में ढाल लेते है।अक्सर सांप स्थलीय और जल में ही पाए जाते है तो कुछ दोनो ही जगह पर रहना पसंद करते है।आपने वैसे बहुत से सांप देखे होंगे पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक सफेद मूछ वाला नाग एक घर से निकला है जिसे शायद ही पहली बार इस वीडियो में ही देखेंगे।

सफेद मूछ वाला सांप का राज हुआ खत्म

यह वीडियो जौनपुर के मानिकपुर गांव का है जहां एक घर में सांप देखा गया है। सांप का रेस्क्यू करने सर्प मित्र गुड्डू मौर्या को बुलाया गया है।जो सांपों का रेस्क्यू करने में एक्सपर्ट माने जाते है।गुड्डू मौर्य जी अब घर में प्रवेश करते है और फिर उस कमरे में जाते है जहा पर सांप है।एक बड़ा सा बक्सा के पीछे जब मौर्य जी टॉर्च जला कर देखते है तो वहा पर एक काला कलर का नाग दिखाई देता है।उसके पास चूहे फसाने वाले जाली भी रखा हुआ है।मौर्या जी अपने औजार से उस सांप को जैसे ही छूते है वैसे ही सांप अपना फन फैलाकर गुस्से में फुफकार मारने लगता है।मौर्या जी अब बक्सा पर चढ़कर उसे पीछे से जनवर को अपने औजार से उठाकर अपने हाथ में ले लेते है।वह बताते है की ये जनवर इंडियन स्पेक्टिकल कोबरा है अगर किसी को काट ले तो उसका नर्व सिस्टम खराब हो सकता है अगर उचित ट्रीटमेंट न मिले तो उसकी मौत भी हो सकती है।वह सलाह दे रहे हैं की जब भी कोई जनवर काट ले तो आप हॉस्पिटल जाए कोई झाड़ फूंक के चक्करों में न फंसे।मौर्या जी जनवर को बाहर लाते हैं तो उसके मुंह और आंख के बीच में एक सफेद बाल टाइप का कुछ नजर आता है।मौर्या जी बताते है की सफेद बाल होने की गांव के लोग इसे बूढ़ा जनवर समझ लेते है लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है।

देखे वीडियो 

इन सांपो की उम्र 23 से 24 साल ही होती है। आपको बता दे इस वीडियो को अब तक 52 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है और 52 हजार से ज्यादा इस वीडियो को पसंद किए है।कमेंट में लोग मौर्य जी के काम की सराहना कर रहे है।आपको बता दे यह वीडियो मौर्या जी के ही यूट्यूब चैनल Guddu Maurya SarpMitra से शेयर किया गया है।

देखे हॉट वीडियो 

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *