WWE का यह महिला मैच देख कर हो जाएगी हवा टाइट, कभी नहीं देखि होगी ऐसी फाइट

WWE का यह महिला मैच देख कर हो जाएगी हवा टाइट, कभी नहीं देखि होगी ऐसी फाइट

दोस्तों आपने WWE ई में हुई खतरनाक फाइट को होते हुए जरूर देखा होगा।रेसलर एक दूसरे को हानि को पहुंचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है।कई बार इनके फाइट में हमे रेसलेरो का खून निकलता हुआ भी देखने को मिल जाता है।लेकिन आज के समय में मेंस रेसलर ही नही बल्कि विमेंस रेसलर भी रिंग में अपना जलवा दिखाने में पीछे नहीं रहती।आज हम ऐसी ही एक वीडियो देखेंगे जिसमे इंडिपेंडेट सर्किट में कैसे दो विमेंस रेसलर एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आया।

दो विमेंस रेसलर का ऐसा फाइट जिसे देख लोगो की हुई हवा टाइट

दोस्तो वीडियो के शुरुआत में रेफरी मैच को स्टार्ट कराता है।दोनो रेसलर का में से एक नाम शैला और एक का केटी है।आपको बता दे WWE इन दोनो फाइटर रेसलरो के बीच लिंगर फाइटिंग चैंपियनशिप के लिए मैच हो रहा है।इस WWE मेंs रेसलिंग और मिक्सड मार्शल आर्ट्स के टेक्निक दोनो का यूज होता है दर्शको को शनादर एंटरटेन के करने के लिए।दोनो ही महिला फाइटर एक दूसरे पर मुक्को की बरसात कर देती है।दोनो ही फाइटर एक दूसरे को टर्नबकल पर बारी बारी मारते है।केटी अब शीला को रिंग के बीचों पिच पेट के बल पटकती है और वो फिर अपना सबमिशन मूव आर्मबार लगा देती है।शीला दर्द में नजर आती है वो इसके सबमिशन मूव से निकलना चाहती है।पर वो कामयाब नही हो पाती।पूरे मैच में केटी ने अपनी पकड़ बनाई हुई थी जज ने भी उसके हक में फैसला सुनाया और एनाउंसर ने कैटी को मैच का विजेता घोषित किया।वहा आया क्राउड केटी के मैच जीतने पर काफी खुश नजर आ रहा है और उसे यूं डिजर्व इट कहकर उसे जीत का हकदार बता रहा है।

देखे वीडियो 

आपको बता दे इस वीडियो को अब तक 25लाख 45 हजार से ज्यादा लोग ने इस मैच को देखा और 45 हजार से ज्यादा लाइक आया है।कमेंट में एक यूजर कह रहा है की उसने इतना अच्छा मैच आज तक कभी नहीं देखा और कई अन्य लोग भी मैच को देखकर बोल रहे है की मजा आ गया।आपको बताते चले यह वीडियो यूट्यूब चैनल @Lingerie Fighting Champions से शेयर किया गया है।

देखे और भी हॉट वीडियो 

नोट-प्रत्येक फोटो प्रतिकात्मक है (फोटो स्रोत:गूगल)

डिस्क्लेमर- यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है।HaHa India अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *