अचानक हाथी को गुस्सा आने पर हाथी चढ़ गयी कार के ऊपर कार का हुआ ये हाल देखे वीडियो

अचानक हाथी को गुस्सा आने पर हाथी चढ़ गयी कार के ऊपर कार का हुआ ये हाल देखे वीडियो

दोस्तों जंगल में रहने वाले जानवर जितने देखने में खतरनाक लगते है उतने ही उनके हमले भी होते है.जंगली जानवर में जमीन पर रहने वाला सबसे बड़ा जानवर हाथी को माना जाता है.वैसे तो हाथी 100 प्रतिशत शाकाहारी माने जाते है.पर अपनी रक्षा के लिए किसी भी जानवर को अपने पैरो से कुचलने में पीछे नहीं हटते.आज हम हाथी के एक ऐसे ही दिल दहला देने वाले वीडियो को देखेंगे जिसमे कैसे एक हाथी एक व्यक्ति के कार पर आ चढ़ा.

हाथी ने किया कार पर हमला कैसे बचा व्यक्ति देखे वीडियो

वायरल वीडियो में किसी जगह पर एक गाड़ी रुकी हुई है.तभी अचानक वहा पर एक बड़ा सा हाथी उस कार के पास आ जाता है.अंदर बैठा व्यक्ति कार को ले जाना चाहता है.पर हाथी ने कार के पहिए को अपने पैरो से दबा दिया.अंदर बैठा व्यक्ति तेज हॉर्न और हेड लाइट जलाकर लोगो से मदद की उम्मीद कर रहा है.पर उस सुनसान सी जगह पर कोई भी शक्स दिखाई नहीं दे रहा है.गाड़ी अपने सुड से गाड़ी को पलटने की कोशिश करता है.फिर हाथी आगे आकर कार के डिग्गी पर बैठने लगता है फिर जैसे ही उस पर बैठता है कार के आगे का कुछ हिस्सा टूट जाता है.आगे का हिस्सा टूट जाने के वजह से हाथी का संतुलन बिगड़ जाता है और वो अपने पैरो पर गिरकर थोड़ा आगे के ओर आ जाता है.जिसकी वजह से अंदर बैठा व्यक्ति तेजी से कार स्टार्ट करता है और हाथी के कार पर आने से पहले वो वहा से अपने कार को लेकर नौ दो ग्यारह हो जाता है.हाथी के हमले से कार पूरी तरह छतिग्रस्त हो चुका है.लेकिन वो कहते है न की जान बच तो लाखो पाए.आपको बता दे इस वीडियो को अब तक डेढ़ लाख लोग देख चुके है और 70 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे है.कमेंट में लोग व्यक्ति के जान बचने पर भगवान का धन्यवाद करते नजर आ रहे है तो कोई यूजर ने कहा किस्मत अच्छी है व्यक्ति की कार इतनी बुरी हालत में होने के बावजूद चालू हो गई जिसके कारण वो वायक्ति बच पाया।आपको बताते चले यह वीडियो यूट्यूब चैनल @Jenafa TV से शेयर किया गया है.

देखे और भी हॉट वीडियो  

नोट-प्रत्येक फोटो प्रतिकात्मक है (फोटो स्रोत:गूगल)

डिस्क्लेमर- यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है।HaHa India अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *