बहन की बिदाई होने की खबर जब भाई को मिली तो भाई ने कर दिया कांड, देखे पूरी सच्चाई
भाई बहन के रिश्ते कभी अंगूर से खट्टे तो कभी आम से मीठे होते है.क्योंकि इनका रिश्ता होता ही ऐसा.बचपन में ये लोग खूब झगड़ते है.भाई अपने बहन को खूब सताता है तो बहन भी अपनी भाई के नाक में दम करने में कोई कसर नहीं छोड़ती.और जब बहन शादी करके घर से विदा होती है.वही भाई खूब रोता है और बहन अपने परिवार और भाई से बिछड़ने पर भावुक होती है.शायद यही होता है भाई बहन का प्यार.हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक भाई अपने बहन के विदाई के समय उससे मिल नही पाता और वो रोने लगता है.फिर क्या होता है जानने के लिए वीडियो देखें.
विदाई में भाई को नहीं मिली बहन हुआ भावुक
वीडियो में देख सकते है की एक भाई आता है और वहा उपस्थित लोगो से पूछता है की कहा चली गई दीदी.तो वहा उपस्थित लोग उसे डांटने लगते है की लड़की की विदाई थी तू कहा चला गया था दीदी तो कब का चली गई.जब दीदी चले जाने की बाद भाई सुनता है तो वह भावुक हो उठता है और कहने लगता है की मैं तो अपनी लड़की के साथ डांस तक नहीं कर पाया और ठीक तरह से उससे बात नही कर पाया.यह कहकर मायूस हो जाता है और फफक फफक कर रोने लगता है.
फिर हुआ कुछ ऐसा सबकी आंखें हुई नम
भाई कहता है मैं तो अपनी लड़की से ठीक से बात तक नहीं कर पाया और रोने लगता है.तभी उसकी शादी शुदा बहन अचानक पीछे से आ जाती है.उसको देखकर गले लगा लेता है.हो भी क्यों न कोई बहन अपने भाई से मिले बिना कैसे जा सकती थी.वहा सभी लोग ये देखकर भाव विभोर हो उठते है.आपको बता दे इस वीडियो को अब 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है और 82 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.कमेंट में लोग वीडियो देखकर अपने भाई और लड़की का नाम कमेंट में लिखकर उनको याद कर दिल वाला इमोजी बना रहे है.आपको बताते चले यह वीडियो इंस्टा आईडी @brides_special से शेयर किया गया है.
View this post on Instagram
देखे और हॉट वीडियो
नोट-प्रत्येक फोटो प्रतिकात्मक है (फोटो स्रोत:गूगल)
डिस्क्लेमर- यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है।HaHa India अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है।