शख्स नदी में नाहा रहा था तभी मगरमच्छ ने किया हमला किस तरह बचाई जान,देखे वीडियो

शख्स नदी में नाहा रहा था तभी मगरमच्छ ने किया हमला किस तरह बचाई जान,देखे वीडियो

पानी का सबसे खतरनाक जानवरो में से एक मगरमच्छ कितना खतरनाक हो सकता है.ये हमे बताने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है.ये अपने शिकार का क्या हश्र करता हैं वो तो सोचकर भी काफी डर लगता है.लेकिन एक वायरल वीडियो सामने आया जिसमे एक लड़के का पाला मगरमच्छ से पड़ जाता है.ये वीडियो काफी खौफनाक है.जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो आप भी अपने दांतो तले अंगुली चबा लेंगे.

नदी से निकाल रहा था फुटबॉल तभी मगर ने किया आक्रमण

वीडियो में देख सकते है की दो लड़के नदी में एक नाव के द्वारा एक जगह आकर रुके हुए है.जगह देखने में काफी सुनसान है वहा दूर दूर तक कोई नही है.वो झाड़ियों के बीच अपने कपड़े बदलकर अपने बैग से एक फुटबाल निकाल कर खेल रहे होते है.उधर नदी में एक हलचल होने की शोर सुनाई दे रही है.लेकिन ये दोनो का इस पर कोई ध्यान नहीं है और वो दोनो मस्ती करते हुए फुटबाल खेले जा रहे है.लेकिन तभी फुटबाल उनके पैर से लगकर नदी में चला गया है.भूरे रंग टीशर्ट वाला लड़का ग्रेन टीशर्ट वाले लड़के से नदी से फुटबाल निकाल कर लाने के लिए कहता है और वो नदी के तरफ चला भी जाता है.जो लड़का बाहर खड़ा रहता है वो व्यक्ति अपने बैग से सिगरेट को निकालकर लाइटर से जलाकर पीने लगता है और पीते पीते वो लेट भी जाता है.नदी में उसका दोस्त अपना कदम नदी के अंदर बड़ा रहा था.तभी अचानक एक मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया वो चिलाने लगा.बाहर उसका दोस्त उसकी चीख सुनकर अंदर की ओर आया.तब तक आवाज आना बंद हो चुका था.लड़का पानी के अंदर अपने दोस्त को खोजने लगता है तभी उसको एक पैर दिखाई देता है जिसमे खून निकल रहा था.वह यह देखकर तेजी से पानी से निकलकर वहा से भाग गया.आपको बता दे दरअसल ये वीडियो एक फन मेड वीडियो है.इस वीडियो को यूट्यूब चैनल @Wild Fighter से शेयर किया गया है.आपको बता दे इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ 70 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है और 1 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं.

देखे और भी हॉट वीडियो  

नोट-प्रत्येक फोटो प्रतिकात्मक है (फोटो स्रोत:गूगल)

डिस्क्लेमर- यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है।HaHa India अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *