खेत में जा रही लड़की के पैर में फसा जहरीला सांप लड़की के हाथ लगते हुआ कांड
दोस्तो पृथ्वी पर न जाने कितने प्रकार के सांप पाए जाते है. हर सांप को एक आम इन्सान के लिए जानना बड़ा ही मुश्किल काम होता है.वो तो इसके एक्सपर्ट होते है जो सांप को देखकर उनके बारे में हमलोगो को अवगत करा देते है.सांपो के वीडियो इस समय खूब वायरल हो रहे है.इसी कढ़ी में महाराष्ट्र के एक गांव के खेत में एक बड़े से सांप मिलने की वीडियो देखने को मिली. सांप के आ जाने से स्थानीय लोगो खेत में जाने से कतराने लगे.
लड़की ने आकर सांप को खेत से बाहर निकाला
विडियो में देख सकते है की रेस्क्यू टीम की एक महिला रेस्क्यू उस खेत में सांप को निकालने को पहुंची है.सांप मिट्टी में बिल बनाकर छिपा हुआ है इसलिए वो रेस्क्यू गर्ल मिट्टी को फावड़े की सहायता से हटाने लगती है.तभी सांप दिख जाता है वो रेस्क्यू गर्ल उसे पूछ से पकड़कर बाहर की ओर खींचती है और उस सांप को पूरा निकाल लेती है.सांप काफी बड़ा था,इसकी लंबाई तकरीबन 11 फिट के करीब होगी और सांप दिखने में काफी जानदार लग रहा था. रेस्क्यू गर्ल ने बताया की ये सांप को रैट स्नेक के नाम से भी जाना जाता है.वहा इकठ्ठा हुए लोग इस मंजर को अपने मोबाइल फोन के कैमरों में रिकॉर्ड करने से पीछे नहीं हटे. रेस्क्यू गर्ल आगे बोलती है की ये सर्प को कही जगह धामन के नाम से भी जाना जाता है.ये विषैला नही होता है अब वो लड़की उस सांप को एक बैग में बंद कर देती है और उस सांप को उसके सही जगह पर पहुंचाने के लिए निकल जाती है.
वीडियो देख यूजर्स बोले लड़की नही सुपरगर्ल है ये
आपको बता दे यह वीडियो यूट्यूब पर GURUKUL EduTech नामक एक अकाउंट से शेयर किया गया है.इस वीडियो को अब तक 7.5 मिलियन लोग देख चुके है और कई हजार लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.कमेंट में एक यूजर कह रहा रेस्क्यू गर्ल ने बड़े से सांप को बड़े ही आसनी से उठा लिया तो एक अन्य यूजर ने कहा ये रेस्क्यू गर्ल रियल में सुपर गर्ल है.