आर्केस्टा डांस में दादा जी ने डांस के दौरान लड़की के साथ किया ऐसा, देखे वीडियो

आर्केस्टा डांस में दादा जी ने डांस के दौरान लड़की के साथ किया ऐसा, देखे वीडियो

आए दिन लेकर सोशल मीडिया पर आर्केस्टा डांस के तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते है।उनमें से कुछ ऐसे वीडियो होते है जिसको आप देखकर हैरान हो जाएंगे।दोस्तो आपने साल्सा डांस बहुत से देखे होंगे पर लेकिन सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा किया ऐसा अतरंगी साल्सा आर्केस्टा डांस देखकर यकीन मानिए आपके होश जरूर उड़ जायेंगे।क्या है पूरा वीडियो आइए देखते है और इस पर बात करते है।

बुजुर्ग व्यक्ति ने लड़की के साथ किया सालसा डांस

दोस्तो वीडियो में देख सकते है की एक बूढ़ा व्यक्ति स्काई ब्लू के डेनिम जैकेट और जींस में नजर आ रहा है।वो एक लड़की जिसने मल्टीकलर रंग का एक ड्रेस पहना है।वो बुजुर्ग व्यक्ति उसके हाथ पकड़कर उसके साथ सालसा डांस कर रहा है।बुजुर्ग व्यक्ति डांस करते हुए जिस तरह से हिल रहा है वो देखकर काफी फनी लग रहा है।उनके आस पास और भी कपल डांस कर रहे है लेकिन सारा फोकस इन्ही दोनो पर है.इनका डांस देखना काफी मजेदार है.लड़की भी इस बुजुर्ग वयक्ति के साथ डांस करते वक्त हंस रही थी।उसने फिर दूसरी लड़की को बुलाया.दूसरी लड़की के साथ भी बुजुर्ग व्यक्ति उसी जोश के साथ डांस कर रहा है।वो बुजुर्ग एक लड़की के कमर में और अपना दूसरा हाथ उसके हाथ में लेकर उसके साथ डांस कर गोल गोल घूम रहा है।लड़की भी उसके साथ डांस करके जीभ निकलते नजर आई शायद वो ये सोच रही है की जल्दी ही से वो इस बुजुर्ग आदमी से छूटकरा पाए।आपको बता दे इस वीडियो को अब तक 2 लाख 82 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है और 15 हजार से ज्यादा लाइक आ चुका है।कमेंट में लोग बुजुर्ग व्यक्ति का डांस देखकर हंसने वाली इमोजी भेज रहे है तो कुछ लोग बुजुर्ग व्यक्ति को एक सुंदर लड़की के साथ डांस करते उससे जलते हुए कह रहे है की क्या किस्मत पाई है आपने चाचा।आपको बताते चले यह वीडियो यूट्यूब चैनल @JEFFIN ROCHA ROCHA से शेयर किया गया है।

देखे और भी हॉट वीडियो  

डिस्क्लेमर- यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है।HaHa India अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *