अनाथ पिल्लो को गाय ने अपना दूध पिलाकर भरा पेट, लोग बोले गाया मैया की जय, देखे वीडियो

अनाथ पिल्लो को गाय ने अपना दूध पिलाकर भरा पेट, लोग बोले गाया मैया की जय, देखे वीडियो

दोस्तो मां वह होती है जो अपने बच्चो से ज्यादा प्रेम करती है।अपने बच्चे के हर चीज का ख्याल रखती है।चाहे वो जानवर के हो या इंसान के।जब बच्चे पर मुसीबत आती है तब मा जरूर रक्षा करने आती है।आज के कलयुग के समय में किसी मां का दूसरे बच्चो को भी अपने बच्चें की तरह प्यार जताना आपने शायद ही कभी देखा व सुना होगा।लेकिन आज हम एक गाय की ममता का ऐसी वायरल वीडियो देखने वाले है जिसको देखकर आपका दिल जरूर रो पड़ेगा।आइए इस वीडियो को देखते है और इस पर विस्तार से बात करते है।

गाय ने अपना दूध कुत्तों के बच्चे को पिलाया लोग बोले गाया मैया की जय

दोस्तो गाय को हमारे यहां माता का दर्जा दिया गया है और हम इन्हे गौ माता कहकर पुकारते है। गाय होती भी बहुत शांत स्वबाव की इसलिए लोग इनकी पूजा भी करते है।गाय की ममता का परिचय इस वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है की कैसे एक गाय जमीन पर बैठे हुए नजर आ रही है और वो कुत्ते के पिल्लो को अपना दूध पिला रही है।पिल्ले भी बहुत तेजी से गाय के थन से दूध पीते नजर आ रहे है।बताया जा रहा है की इन पिल्ले की मां कही गायब हो गई है जिसके कारण जब पिल्लो को भूख लगी तो वो यहां गाय माता के पास आ गए और गाय माता ने भी बिना कोई संकोच के उन पिल्लो को अपना दूध इत्मीनान से पीने दिया।इस वीडियो को वहा रहे ग्रामीण निवासी ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर इसको सोशल मीडिया पर डाल दिया।

देखे और भी हॉट वीडियो  

जो देखते ही देखते रातों रात वायरल हो गया।आपको बता दे इस वीडियो को आईएफएस सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट हैंडल पर शेयर किया है।इस वीडियो को अब तक 25 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है।कमेंट में लोग गाय मां की जय जय कार कर रहे है और दिल से सैल्यूट कर बोल रहे है की गाय जानवर नही एक देवी है।

नोट-प्रत्येक फोटो प्रतिकात्मक है (फोटो स्रोत:गूगल)

डिस्क्लेमर- यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है।HaHa India अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *