आउट ऑफ़ फॉर्म में होने के बावजूद पहले नंबर पर रन बनाने वाले बल्लेबाज है कोहली, देखें लिस्ट

आउट ऑफ़ फॉर्म में होने के बावजूद पहले नंबर पर रन बनाने वाले बल्लेबाज है कोहली, देखें लिस्ट

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे है।बात करे विराट कोहली के आखरी शतक की तो वो नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ इडेन गार्डन में हुए पिंक बॉल टेस्ट में आया था।यह उनका 70वा सौ था।तीन साल से 100 न आने पर लोग विराट से खफा है।जिसके कारण विराट को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है।लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि खराब फार्म के बावजूद विराट 2019 वन डे वर्ल्ड कप से वर्तमान समय तक विराट भारत के लिए तीनो फार्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है।

2019 वनडे वर्ल्ड से विराट कोहली के सबसे ज्यादा रन

2019 वन डे वर्ल्ड कप के बाद विविराट कोहली राट का बैटिंग एवरेज थोड़ा नीचे जरूर गया है।विराट ने विश्वकप के बाद ऑल थ्री फार्मेट में कुल 83 मैच खेले जिसमे उन्होंने 3564 रन वो भी 41.92 के अच्छे औसत से रन बनाए है।इसके बाद कैप्टन रोहित शर्मा दूसरे पायदान पर भारत के लिए वर्ल्ड कप के बाद ज्यादा रन बनाने के मामले में इन्होंने तीनो फार्मेट के 81 पारियों में 3318 रन बनाए है।विराट क्रिकेट से ब्रेक लेकर अभी कुछ दिनो के लिए छुट्टियों पर गए हुए है।रोहित के पास अच्छा अवसर है की वो आने वाले मैचों में रन बनाकर विराट के रिकार्ड को तोड़ दे।

dinesh kartik

दौड़ में राहुल, पंत और अय्यर भी शामिल

2019 विश्वकप के बाद रन बनाने के मामले में भारत के तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत है जिन्होंने 2593 बनाए है। चौथे नंबर और पांचवे नंबर पर क्रमश: 2524 और 2124 रन बनाकर राहुल और अय्यर भी हैं।राहुल अभी फिलहाल चोटिल है।लेकिन पंत और अय्यर लागातर खेल रहे है और इनके पास बढ़िया मौका है की ये दोनो युवा बल्लेबाज अपने रनों में बढ़ोतरी कर अपने आपको टॉप में रखें।

जानिए और भी नयी बाते

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *