घास में छिपा बैठा था छोटा सांप पैदल जा रही लड़की पे किया ऐसा वार… हाल हुआ बेहाल
बारिशों के मौसम में खतरनाक बेजुबान सांपो का देखा जाना कोई नई बात नही है.सांप अक्सर खेत खलिहान में ज्यादा देखने को मिलते है या तो यह कभी झाड़ियों के पीछे तो कभी मिट्टी के अंदर.हाल ही में एक गांव में भी खेत में एक खतरनाक सांप देखा गया.स्नेक को तब देखा गया जब खेत में सूखे घास को उठाने का काम चल रहा था उसी दौरान काम कर रहे व्यक्ति ने सांप को उस सूखे घास में से निकलते देखा.
छोटा सांप लेकिन है एशिया का सबसे खतरनाक सांप
खेत में जब उस व्यक्ति ने सांप को देखा तो उसने वहा काम कर रहे लोगो को बताया और वहा से सांप को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम की मदद ली.मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने जब वहा पहुंची तब तक वह स्नेक फिर से उसी सुखी घास में छुप गया था. घास के ऊपर स्नेक की केचुली साफ देखी जा सकती थी.जब रेस्क्यू महिला ने घास को धीरे धीरे हटाया तो उसमे एक बेहद ही जहरीला सांप देखने को मिला जो काफी छोटा था.यह स्नेक कोई और सांप नही बल्कि एशिया का सबसे खतरनाक सांप में से एक रसैल वाइपर था.इस वाइपर स्नेक को निकालने के लिए रेस्क्यू महिला ने बड़े ही ध्यान से उसे एक खास कटाव वाली लकड़ी से पकड़ा जिससे वह ज्यादा हरकत भी करे तो उसे कोई नुकसान न हो.फिर इसे ज्यादा देर न करते हुए तुरंत ही उसे एक बैग में डाल दिया गया.
आपकी जानकारी के लिए बता दे यह वीडियो यूट्यूब पर GURUKUL EduTech नामक एक यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है.इस वीडियो को अब तक तकरीबन एक लाख लोग देख चुके है और हजारों की संख्या में लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.