घर में नहीं था कोई अजगर चुपके से घर में घुस रहा था तभी बच्चे ने कर दिया गड़बड़…. हुआ बड़ा हादशा

घर में नहीं था कोई अजगर चुपके से घर में घुस रहा था तभी बच्चे ने कर दिया गड़बड़…. हुआ बड़ा हादशा

अजगर का नाम सुनते ही एक लंबे, मोटे सांप की तस्वीर सामने आ जाती है। जो अपने शिकार को मौका मिलते ही अपनी मजबूत कुंडली में अपने शिकार को जकड़ कर रखता है लेकिन भूख ना हो तो अजगर सीधा-साधा रहता है। मतलब किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता बशर्ते कोई खुद उससे पंगा ना ले। लेकिन जब इसे भूख लगती है तो इसके सामने इंसान हो या बड़े से बड़ा जानवर क्यों ना हो उसे निगल जाने की काबिलियत रखता है। यह लगभग 14 से 15 फुट का होता है।

देखिए खतरों से भरा यह मंजर, एक साथ इतने सारे विशालकाय जानवरों के वीडियो

वायरल वीडियो में आपको 10 तरह के विशालकाय जानवरों के बारे में जानने को मिलेगा यह इतना खतरनाक होते हैं कि पलक झपकते ही इंसानों तथा अन्य प्राणियों का काम खत्म कर देंगे पर इसमें से कुछ जानवर ऐसे होते हैं जो आपके साथ काफी नम्रता के साथ पेश आते हैं। जैसे स्लीपिंग सिल्स , डॉल्फिन और पेंग्विन। यह सिर्फ इंसानों के साथ खेला करते हैं। इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक तरफ अजगर इंसानों को अपना निवाला बनाने के लिए तैयार रहता है तो दूसरी ओर डॉल्फिन तथा सिल्स उन इंसानों के साथ खेलते हुए नजर आते हैं। कहा जाता है न जो सबसे ताकतवर है उसी का बोलबाला होता है इसे आप इस वीडियो में अच्छे से देख सकते हैं।

बताया अलग-अलग तरह के जानवरों की खूबियों को

इस वीडियो में हर तरह के जानवरों की खूबियों को बताया गया है तथा इन से जुड़े कई सारी जानकारियों को काफी विस्तार से वीडियो में दिखाया गया है सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रही है अगर आप भी इस रूचि से भरे वीडियो को देखना चाहते हैं तो यूट्यूब के अकाउंट @ world list में आसानी से देख सकते हैं इस चैनल पर आप इससे जुड़े काफी सारे वीडियो देख सकते हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *