किंग कोबरा को बचाने के लिए कुएं में उतरा शख्स, नागराज ने फन फैलाकर उसी पर किया हमला
हम सभी जानते हैं कि आज के समय में जंगलों की कटाई काफी तेजी से हो रही है जिसकी वजह से जंगलों में रहने वाले जीव जंतु प्रभावित हो रहे हैं जिस तेजी से जंगलों की कटाई हो रही है इसकी वजह से ही कई जीव जैसे सांप आदि जंगलों के बाहर तथा जंगलों के पास मौजूद गांव में चले जा रहे हैं इस वीडियो में भी हम सबको कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जिसे देख आप दंग रह जाएंगे।
कुएं में गिरे किंग कोबरा को बचाने कुएं में उतरा शख्स, देखिए फिर ऐसा क्या हुआ कि यह शख्स को कुएं में उतरना पड़ गया भारी
वीडियो में आप देख रहे होंगे कि यहां एक बहुत ही बड़ा कुआं दिखाई दे रहा है वही में एक खतरनाक जहरीला कोबरा सांप गिर गया है जी हां वीडियो में आप जिस प्रजाति के सांप को देख रहे हैं वह कोई नार्मल साप नहीं बल्कि भारत के सबसे खतरनाक सापो में से एक है।
इस शख्स के कुएं में उतरते ही कोबरा ने फन फैलाकर कर दिया उसी पर हमला
एक कुएं में मौजूद सांप को निकालना कोई मामूली बात नहीं है यह देखने में ही काफी खतरनाक दिख रहे हैं फिर भी इस आदमी ने बड़ी ही सावधानी से कोबरा की जान बचाने की कोशिश की और उसे कुएं से बाहर निकालने का सोचा पर वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से कोबरा को बचाना है इस शख्स पर भारी पड़ रहा है वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह नाग खुद को खतरे में सोच फन फैलाकर इस शख्स पर ही हमला कर देता है। यह देख सोशल मीडिया पर लोग लगातार इस पर हैरानकी व्यतीत करते नहीं थक रहे है।
View this post on Instagram