बिल में हाथ डालकर नाग को पकड़ रहा था शख्स तभी नागिन ने किया ऐसा हमला…. देख चौक जायेंगे

बिल में हाथ डालकर नाग को पकड़ रहा था शख्स तभी नागिन ने किया ऐसा हमला…. देख चौक जायेंगे

दोस्तों मौसम पूरी तरीके से बदल चुका है और जहां तक अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस तरह के मौसम में ही सांप अपने बिलों से बाहर निकला करते हैं और खाने की तलाश में यहां से वहां भटकते हैं। आप एक ऐसा जानवर है जिसका नाम सुनते ही लोग डर से अपने लगते हैं इनका विष इतना खतरनाक होता है कि मात्र इनके एक बूंद जहर से ही इंसानों के प्राण खतरे में पड़ जाते हैं। मुरली वाले हौसला द्वारा प्रस्तुत किया गया वीडियो जिसमें एक घर के छत के खपरैल से नाग- नागिन को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।

छत तोड़कर निकले नाग नागिन का जोड़ा, देख लोगों के बीच मची दहशत

यूट्यूब प्लेटफार्म पर पोस्ट किया गया वीडियो मुरली वाले हौसला द्वारा वायरल किया गया है जिसमें जब दो सांप नर और मादा दीवार की ओर छत पर चढ़ते हैं तो वहां पर मौजूद लोगों ने उनका वीडियो बनाकर रख लिया और फिर मुरली वाले हौसला को कांटेक्ट कर बुलाया। उन्होंने ऊपर छत के खपरैल को तोड़कर उन दोनों सांपों को वहां से बाहर निकाला वीडियो में आप देख सकते हैं कि वे दोनों बाहर निकाले जाते हैं तो उनके साथ एक और मरा हुआ जीव निकलता है जिससे यह पता चलता है कि वह दोनों खाने की तलाश में वहां पर पहुंचे थे।

खपरैल तोड़ कर निकाला गया बाहर

बताया जा रहा है कि यह वीडियो गांव के पास का है जहां के लोग ने जब इस आपको देखा तो लो इसका वीडियो बनाकर मुरली वाले हौसला को दिखाया जिसके मदद से उन्होंने दोनों सांपों को पकड़ा। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से चारों तरफ छा रहा है। यूट्यूब द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो @muraliwale hausla अकाउंट पर आसानी से देख सकते हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *