टीम इंडिया के लडको का ऐसा डांस जिसे देख आप भी हो जायेंगे लोट पोट
शानदार फार्म में चल टीम इंडिया ने कल जिम्बाब्वे को एक बेहद रोमांचक मैच में 13 रनों से हरा दिया.22 अगस्त को खेले गए इस मुकाबले में भारत ने जीत के साथ सीरीज भी जीत कर 3-0 से जिम्बाब्वे टीम का सूपड़ा भी साफ कर दिया. सीरीज क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में जीत का जश्न मनाते नजर आए.जिसका वीडियो बहुत तेजी से लोगो के बीच वायरल हो रहा है.
टीम इंडिया के लडको का ऐसा डांस जिसे देख आप भी हो जायेंगे लोट पोट
जीत के बाद जब टीम इंडिया ड्रेसिंग रूम में पहुंची तो सीरीज जीत का जश्न मनाने का मौका ये कहा छोड़ने वाले थे. टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन के साथ इंडियन टीम की युवा ब्रिगेड काला चश्मा गाने पर थिरकते दिखे.इस वीडियो में एक दो नहीं बल्कि भारत के 10 खिलाड़ी डांस कर रहे है.विडियो के शुरुआत में ईशान किशन पीछे से आकर बीच में बैठ जाते है और सभी खिलाड़ी उन पर मजाक में हाथ मारते है.फिर शुरुआत होता है इनका मस्ती वाला डांस. सभी खिलाड़ी खूब डांस करते है. खासतौर पर शिखर,ईशान और शुभमन ने अपने डांस के अंदाज से लोगो का खूब मनोरंजन किया. यह वीडियो शिखर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया और जिसे कम समय में 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके है और ये वीडियो अभी काफी ट्रेंडिंग में है. लोगो का इनका ये फनी डांस खूब पसंद आ रहा है.
मैच का हाल
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में कल खेले गए मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीत इस सीरीज में पहली बार पहले बैटिंग करने का फैसला किया.शिखर और राहुल ने दोनो सलामी बल्लेबाजों ने भारत को ठोस शुरुआत दी.लेकिन राहुल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए शुभमन गिल ने कुछ शानदार शॉट लगाए और पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाया.गिल के अलावा ईशान ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. भारत ने 50 ओवर के मैच में जिम्बाब्वे के सामने 290 रनों का लक्ष्य रखा. जिम्बाब्वे के तरफ से ब्रेड इवांस ने 5 विकेट झटका.
View this post on Instagram
चेज करते हुए जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही.सीन विलियम्स (45) रन की पारी को छोड़ तो उसके ऊपर के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए.लेकिन 5वे नंबर पर बैटिंग करने सिकंदर रजाकुछ ही अलग ही लय में नजर आए.उन्होंने तेजी से रन बनाए और 87 गेंदों पर अपना सौ पूरा किया.लगा वो मैच को यहां से निकाल लेंगे लेकिन 49वे ओवर में शार्दुल की गेंद को छक्का मारने के प्रयास में बाउंड्री पर शुभमन के बेहतरीन कैच से रजा की कमाल की पारी का अंत हुआ. इस विकेट से टीम इंडिया की जीत पक्की हो गई और जिम्बाब्वे 3 गेंद शेष रहते पूरी टीम 276 रनों पर आल आउट हो गई.